All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद की डायरी ने उगले कई राज, कैसे खड़ा क‍िया इतना बड़ा साम्राज्‍य और कौन है उसके जोड़ीदार?

prayagraj news:इस बेहद महत्वपूर्ण डायरी में रियल स्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े अतीक के करीबियों का भी जिक्र है. गुजरात, राजस्थान, मुंबई, एमपी और दिल्ली में मौजूद बेनामी कंपनियों का भी डायरी में जिक्र है. जिन फर्जी कंपनियों के सहारे पूरा साम्रज्य खड़ा किया गया. उन कंपनियों का भी जिक्र डायरी में है. प्रयागराज पुलिस को मिली इस डायरी में शेल कंपनियों से करोड़ों के लेन-देन की भी तमाम जानकारी है.

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

अतीक अहमद के करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के ससुर के घर पर हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें अतीक के कई करीबियों और मददगारों के नाम दर्ज हैं. न्यूज 18 को मिली जानकारी के मुताबिक, इन डायरियों में अतीक अहमद और अशरफ के पांच राज्यों में फैले कारोबार की फेहरिस्त शामिल है.

न्यूज 18 के सूत्रों के अनुसार, डायरी में कौशांबी के ग्राम बिरमपुर में दो भाइयों इमरान और जीशान, मोहम्मद मुस्लिम व कौशांबी के कई अन्य लोगों के साथ एलिना सिटी फेज-1, फेज-2, ग्राम बक्सी व दामपुर में अहमद सिटी, सैदपुर बक्सी में असाद सिटी, रावतपुर में साई बिहार योजना, सैदपुर में सैदपुर ग्राम योजना, सैदपुर करेहदा में सैदपुर आवास योजना, करेली के लखनपुर में लखनपुर आवास योजना में करीब एक हजार बीघा से ऊपर जमीन पर तमाम प्रोजेक्ट से जुड़े लेन देन का भी जिक्र है.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

इस बेहद महत्वपूर्ण डायरी में रियल स्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े अतीक के करीबियों का भी जिक्र है. गुजरात, राजस्थान, मुंबई, एमपी और दिल्ली में मौजूद बेनामी कंपनियों का भी डायरी में जिक्र है. जिन फर्जी कंपनियों के सहारे पूरा साम्राज्‍य खड़ा किया गया. उन कंपनियों का भी जिक्र डायरी में है. प्रयागराज पुलिस को मिली इस डायरी में शेल कंपनियों से करोड़ों के लेन-देन की भी तमाम जानकारी है.

सूत्रों के अनुसार इस डायरी में अतीक के सभी करीबियों के फोन नंबर भी मौजूद है. वहीं सूत्रों की मानें तो मौके से पुलिस ने अतीक के साले जकी अहमद का आधार कार्ड भी बरामद किया है. अब प्रयागराज पुलिस जांचकर इन करीबियों, फाइनेंसर और शागिर्दों की जांच कर रही है और उसके बाद इन पर कार्रवाई का दौर शुरू होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top