All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोना खरीदने से पहले चेक कर लें रेट, आज सस्ता हुआ गोल्ड या बढ़ गए भाव

gold

Gold Silver Price Today अमेरिकी डॉलर की दर आज सोने की कीमतों को निर्धारित कर रही है। इसको देखते हुए सोना खरीदने वाले निवेशकों सतर्क रहें। अगर आप सोने के जेवर आदि खरीदने जा रहे हैं तो अपने शहर का रेट यहां जरूर चेक कर लें।

ये भी पढ़ेंPOCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: अमेरिका में आर्थिक मंदी के लिए बढ़ती चिंताओं के कारण अमेरिकी डॉलर की दरों में नरमी के बाद, सोने की कीमत में आज सुबह के सत्र में कमजोरी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत शुरुआती सत्र में नरम रही। जून 2023 के लिए सोना वायदा अनुबंध कम स्तर पर खुला और 59,825 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर में नरमी के कारण आज सोने की कीमतों में तेजी है। डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 101 के स्तर के करीब आ गया है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह मुख्य रूप से कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और अमेरिका में बैंक संकट के कारण आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंका है। विशेषज्ञों ने सोने के निवेशकों को प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की चाल के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी।

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

आज क्या है सोने की कीमत

सर्राफा विशेषज्ञों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत को 1,975 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर तत्काल समर्थन मिला है, जबकि यह 2,010 डॉलर के स्तर पर बाधा का सामना कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बाधा को पार करने पर सोने की कीमत 2,050 डॉलर के स्तर तक जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंLiquid DAP: अमित शाह ने क‍िसानों के ल‍िए क‍िया बड़ा ऐलान, सुनकर खुशी से उछल पड़े 14 करोड़ क‍िसान

मजबूत हाजिर मांग के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 282 रुपये की तेजी के साथ 60,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 15,163 लॉट के कारोबार में 282 रुपये या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 60,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदे बढ़ाए, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 567 रुपये की तेजी के साथ 74,386 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 567 रुपये या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,386 रुपये प्रति किग्रा हो गया जिसमें 5,425 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

ये भी पढ़ें– Child Bank Account : आज ही खुलवाएं बच्‍चे का यह स्‍पेशल अकाउंट, ज‍िंदगी में कभी नहीं होगी पैसों की क‍िल्‍लत

कहां सबसे सस्ता है गोल्ड

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,190 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,190 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,100 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,040 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,040 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,100 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 61,040 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 61,190 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 61,190 रुपये है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top