All for Joomla All for Webmasters
टेक

Meta के शेयर्स में उछाल, नेट प्रॉफिट भी बढ़ा, सीईओ Mark Zuckerberg बोले- AI ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Meta First Quarter Profit 2023 फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में अच्छा प्रॉफिट जेनेरेट किया है। कंपनी द्वारा कर्मचारियों की छंटनी और कॉस्ट कटिंग की वजह से कंपनी का प्रॉफिट अच्छा होने की उम्मीदें कम ही थीं।

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder: अब तमिलनाडु सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचेगी रसोई गैस सिलेंडर!

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के शेयर्स में उछाल दर्ज हुआ है। कंपनी के शेयर्स में उछाल का नतीजा रहा कि कंपनी एक अच्छा प्रॉफिट दर्ज करवा पाई। 

एजेंसी की खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही में 5.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 46,500 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज करवाने में कामियाब हासिल की है। हालांकि, यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कंपनी में कॉस्ट कटिंग और ले-ऑफ की खबरों से मेटा का प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीदें न के बराबर थीं।

कितना हुआ कंपनी को प्रॉफिट

कंपनी की इनकम रिपोर्ट (earnings report) से पता चला है कि कंपनी का लाभ 28.6 बिलियन डॉलर (लगभग 2,33,500 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू पर आ गया है।

ये भी पढ़ेंPOCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या का आंकड़ा तीन बिलियन के आसपास का रहा है।

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जाहिर की खुशी

कंपनी के शेयर्स में उछाल और बढ़े हुए लाभ के बाद मेटा के सीईओ का बयान भी सामने आया है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारी पहली तिमाही बढ़िया रही और हमारी कम्युनिटी आगे बढ़ रही है। हम पहले से ज्यादा कुशल बन रहे हैं और कंपनी को प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखने के लिए कुछ बढ़िया प्रोडक्ट को ला सकते हैं। जुकरबर्ग ने 2023 साल को “year of efficiency” का टैग दिया है।

ये भी पढ़ें– नौकरीपेशा के लिए ITR भरना आसान, सहज और सुगम फॉर्म के लिए सॉफ्टवेयर लांच, कहां और कैसे उठाएं फायदा?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी रही भूमिका

कंपनी के सीईओ ने कहा कि कंपनी के शेयर्स में उछाल और लाभ में वृद्धि के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मेटा में इस्तेमाल होना एक बड़ा कारक बना। यह मेटा के बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए अच्छा काम कर रहा है। कंपनी के कमाई के आंकड़े जारी होने के बाद कारोबार में मेटा शेयर लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 233.94 डॉलर (यानी लगभग 19,000 रुपये) हो गए।

ये भी पढ़ेंसेफ्टी को लेकर MARUTI का बड़ा कदम! इस ख़ास फीचर्स से लैस की अपनी सभी कारें

कंपनी ने कहा कि उसके ऐप्स में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही, लेकिन विज्ञापन की औसत दर की कीमत घटी है।

ये भी पढ़ें– Badrinath Dham 2023: आज विधि-विधान के साथ खुल जाएंगे बद्री विशाल के कपाट, इस बार धाम में नजर आएंगे ये बड़े बदलाव; तेजी से चल रहा काम

कर्मचारियों की संख्या हुई इतनी

मालूम हो कि कई बड़ी टेक कंपनियां कॉस्ट कटिंग के लिए कर्मचारियों की छंटनी योजना पर काम कर रही है। इसी कड़ी में मेटा भी कर्मचारियों की छंटनी योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या को मार्च के अंत तक 77,114 कर दिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top