All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एक दिन में 10 अरब डॉलर से ज्यादा कमाकर मार्क जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, ब्लूमबर्ग इंडेक्स में 13वें नंबर पर पहुंचे अंबानी

mukesh-ambani

एक दिन में 10 अरब डॉलर से ज्यादा कमाकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी एक पायदान नीचे खिसककर अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें– 27 April Ka Rashifal : मिथुन,सिंह और कन्या समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकता है फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स द्वारा जारी की गई सूची में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी अब फिसलकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके स्थान यानी 12वें नंबर पर मार्क जुकरबर्ग आ गए हैं. इसके पहले दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर थे. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकर बर्ग ने बीते गुरुवार को एक दिन की अर्निंग 10 अरब डॉलर से अधिक थी. जिसके बाद उनकी संपत्ति बढ़कर 87.3 अरब डॉलर हो गई है. वहीं, मुकेश अंबानी के पास फिलहाल 82 डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. कल मेटा के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. जिसका परिणाम यह हुआ कि मार्क जुकरबर्ग ने छलांग लगाकर एक पायदान ऊपर पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

टॉप-10 में अमेरिकियों का दबदबा बरकरार

ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की गुरुवार को कुल कमाई 25 अरब डॉ र थी. अगर इसमें मार्क जुकरबर्ग की कमाई को भी शामिल कर लें, तो यह 35 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाता है. अरबपतियों की सूची में शीर्ष पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. जिनके पास 208 अरब डॉलर की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं, जिनके पास कुल 162 अरब डॉलर की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर जेफ बेजोस हैं, जिनके पास 133 अरब डॉलर की संपत्ति है.

ये भी पढ़ेंअगर अमर्त्य सेन के घर पर बुलडोजर चला…’, ममता बनर्जी ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी को दी चुनौती

चौथे स्थान पर बिलगेट्स हैं, जिनके पास 122 अरब डॉलर की संपत्ति है. पांचवें स्थान पर वॉरेन बफेट हैं जिनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर है. छठे स्थान पर लैरी एलिशन हैं, जिनके पास 107 अरब डॉलर की संपत्ति है. सातवें स्थान पर स्टीव वाल्मर हैं, जिनके पास 106 अरब डॉलर की संपत्ति है. लैरी पेज के पास 99.1 अरब डॉलर की संपत्ति है, वे आठवें स्थान पर हैं. नौवें स्थान पर सर्गी ब्रेन हैं, जिनके पास 94.7 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं, दसवें स्थान पर फ्रैंक्वायज बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं, जिनके पास 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top