All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

BYJU’S CEO के ऑफ‍िस और घर पर ED की छापेमारी, जान‍िए जांच में क्‍या-क्‍या म‍िला?

FEMA Violations: एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर की बड़ी कंपनी बायजूस के सीईओ (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित ऑफ‍िस और रेज‍िडेंश‍ियल परिसर पर छापे मारे और वहां से ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज और डिजीटल डाटा जब्त किया.

ये भी पढ़ेंकश्मीर की वादियों में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू, फैंस हुए क्लीन बोल्ड!

FEMA Violations: इंड‍ियन मल्‍टीनेशनल एजुकेशनल टेक्‍नोलॉजी कंपनी BYJU’S के सीईओ रवींद्रन बायजू (Raveendran Byju) की मुश्‍क‍िलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ईडी की तरफ से बताया गया क‍ि शनिवार को एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर की बड़ी कंपनी बायजूस के सीईओ (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित ऑफ‍िस और रेज‍िडेंश‍ियल परिसर पर छापे मारे और वहां से ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज और डिजीटल डाटा जब्त किया. ईडी की तरफ से बयान में बताया गया क‍ि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत तीन परिसरों (दो कारोबारी और एक रिहायशी ठ‍िकाने) पर छापे मारे गए.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

छापेमारी की कार्रवाई बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई. ईडी ने बताया क‍ि उसने विभिन्‍न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजीटल डाटा जब्त किए हैं. ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली ‘विभिन्न शिकायतों’ के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को ‘कई’ समन भेजे गए, लेकिन वह ‘बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए.’

तलाशी में पाया गया क‍ि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले. एजेंसी ने कहा, ‘कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे.’ (खबर अपडेट हो रही है)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top