All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: मिडकैप शेयरों ने अप्रैल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

Share Market शेयर बाजार में अप्रैल में हुई तेजी में काफी सारे मिडकैप शेयरों में उछाल देखा गया था। इस दौरान NSE के मुख्य सूचकांक निफ्टी ने 4.06 प्रतिशत और BSE बेंचमार्क सेंसेक्स ने 3.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्च में भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सपाट रहा था, लेकिन अप्रैल में भारतीय बाजार में रैली देखने को मिली है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य सूचकांक निफ्टी 705.20 अंकों की बढ़ोतरी हुई है और 4.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बॉम्वे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स में 2,120 अंकों या 3.60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

बता दें, 2023 के शुरुआती तीन महीने शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे थे। इस दौरान नकारात्मक ट्रेंड देखने को मिला और निफ्टी एवं सेंसेक्स में गिरावट हुई। अप्रैल की रैली में सबसे ज्यादा मिडकैप शेयरों में तेजी हुई है।

आज हम आपको 10 मिडकैप शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 10 से 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

गोदरेज प्रॉपर्टीज

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अप्रैल में 27.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर इस दौरान 1,031.05 रुपये से बढ़कर 1,315.25 रुपये हो गया है। शेयर में तेजी कंपनी के उस बयान के बाद आई थी, जिसमें कहा गया कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,051 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली है।

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के शेयर में पिछले 21.7 प्रतिशत का इजाफा देखने मिला है। कंपनी का शेयर 403.20 रुपये से बढ़कर 490.70 रुपये पर पहुंच गया है। इस रियल एस्टेट कंपनी की ओर से कहा गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ेंTata Car Discount: अगर दो दिन में खरीद ली Tata की कार तो बचेंगे बहुत रुपये, मिल रहा भारी डिस्काउंट

IRFC

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने शेयर में अप्रैल महीने में 19.4 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। बता दें, पिछले महीने रेलवे के अधिकतर शेयरों में तेजी देखी गई थीं।

अन्य शेयरों में तेजी

इसके अलावा अप्रैल में अरबिंदो फार्मा में 19 प्रतिशत, अदाणी पावर में 17.4 प्रतिशत, बंधन बैंक 17.1 प्रतिशत, सोना बीएलडब्यू 16 प्रतिशत, यूनियन बैंक 14 प्रतिशत, ट्राइडेंट में 11.3 प्रतिशत और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top