Modi Surname Defamation Case: हाईकोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने हालांकि फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढ़ें– SBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए
Modi Surname Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से भी झटका लगा है. हाईकोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने हालांकि फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अपना फैसला गर्मियों की छुट्टी के बाद सुनाएगी.
मालूम हो कि बीते 21 अप्रैल को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था. इससे वायनाड से संसद के लोकसभा सदस्य के रूप में बहाली की उनकी उम्मीदों को झटका लगा था. न्यायाधीश ने एक सांसद के रूप में राहुल गांधी के कद का हवाला दिया था और कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणियों में अधिक सावधान रहना चाहिए था.
ये भी पढ़ें– Investment Tips: सफल निवेश का बनाएं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रॉबिन मोगेरा ने निचली अदालत के सबूतों और टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा था कि ऐसा मालूम होता है कि राहुल गांधी ने चोरों के साथ एक ही उपनाम वाले लोगों की तुलना करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
बता दें कि बीते 23 मार्च को राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले की गई अपनी टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. सजा के बाद कांग्रेस नेता को आठ साल की अवधि के लिए संसद के किसी भी सदन के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.