All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सैलरी पैकेज इतना कि एक ही बार में आ जाए बंगला-गाड़ी, यासिर एम. ने रचा इतिहास, बनाया प्लेसमेंट रिकॉर्ड

कहते हैं कड़ी मेहनत और लगन सफलता हासिल की जा सकती है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के एक स्टूडेंट ने इस बात को सच साबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें– एक दिन में 10 फीसदी चढ़ा स्‍टॉक, 2 हफ्ते में ही दिया 65% रिटर्न, फिर भी एनालिस्‍ट्स क्‍यों दे रहे दूर रहने की सलाह?

नई दिल्ली. स्टूडेंट्स कॉलेज इस सपने के साथ जाते हैं कि वो जब वहां से निकलें तो उनके पास एक अच्छी नौकरी हो. कॉलेज से पास आउट होते होते उनका अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट हो जाए और सैलरी भी अच्छी हो. छात्र एक अच्छा कैंपस प्लेसमेंट पाने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. कई इसमें सफलता के झंडे भी गाढ़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र यासिर एम ने कर दिखाया है. LPU से बीटेक सीएसइ ग्रेजुएट करने वाले मोहम्मद यासिर ने रिकार्ड बनाते हुए तीन करोड़ रुपये के पैकेज की नौकरी हासिल की है.

ये भी पढ़ें– Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंची, PMI लगातार 21वें महीने 50 से ऊपर

केरल के रहने वाले यासिर को जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी से तीन करोड़ रुपये का सालाना पैकेज हासिल हुआ है. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए यासिर ने कहा कि जर्मनी में काम करने का शानदार अवसर यूनिवर्सिटी की बदौलत हासिल हुआ है. इससे पहले एलपीयू से बीटेक में ग्रेजुएशन करने वाले हरेकृष्णा महतो ने गूगल का बेंगलुरु दफ्तर 64 लाख रुपये के सालाना पैकेज के साथ ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें Stock Market: शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स ने तोड़ा ये लेवल, निफ्टी भी डाउन

कौन हैं यासिर एम?
केरल के मूल निवासी यासिर एम को जर्मनी के एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब ऑफर मिला है. जिसने कोविड के दौरान विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया. यासिर ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री 8.6 सीजीपीए के साथ पूरी की है. वे कैंपस में होने वाली हैकाथान और दूसरे टेक्निकल इवेंट में हिस्सा लेकर पुरस्कार विजेता बनते रहे हैं. मोहम्मद यासीर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में रहते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसी तकनीक के बारे में पता चला. फैकल्टी से मिली तकनीकी शिक्षा और उनके मार्गदर्शन की वजह से यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने TiVo में एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में पांच साल बिताए. इसके बाद जूम के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया, जहां वे 10 महीने तक रहे.

ये भी पढ़ें– SBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए

दूसरा सबसे ज्यादा प्लेसमेंट पैकेज किसे मिला?
बता दें सिर्फ यासीर ही नहीं बल्कि ऐसे बहुत से छात्र हैं, जिन्होंने LPU से शानदार प्लेसमेंट हासिल कर यूनिवर्सिटी और देश का रौशन किया है. LPU से पास होने वाले हजारों छात्र हैं, जो आज दुनिया भर में गूगल, माइक्रोसोफ्ट, मर्सिडीज और अन्य कंपनियों में करोड़ों के पैकेज पर काम कर रहे हैं. एलपीयू बी.टेक छात्र हरेकृष्ण महतो 2022 में Google के बैंगलोर कार्यालय में शामिल हुए, उन्हें INR 64 लाख का पैकेज मिला, जो किसी भी युवा छात्र द्वारा प्राप्त किए गए उच्चतम पैकेजों में से एक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top