All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंची, PMI लगातार 21वें महीने 50 से ऊपर

ECONOMY GROWTH

Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली.

ये भी पढ़ेंMutual Funds या Fixed Deposits, निवेश के लिए कौन-सा आप्शन है बेस्ट? एक्सपर्ट व्यू 

Service Sector Growth: देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में करीब 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में बुधवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली.

खास बात यह है कि कीमत के मोर्चे पर दबाव के बावजूद मांग बढ़ी है.

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई सूचकांक अप्रैल में बढ़कर 62 पर पहुंच गया. यह मार्च में 57.8 के स्‍तर पर था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 2010 के मध्य के बाद सबसे तेज विस्तार हुआ है. अनुकूल बाजार परिस्थितियों तथा नए कारोबार में वृद्धि से सेवा पीएमआई यह उछाल दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension Scheme: EPFO ने हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने की समय सीमा 26 जून तक बढ़ाई, आज थी आखिरी तारीख

यह लगातार 21वां महीना है जबकि सेवा पीएमआई 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार से होता है. यदि यह 50 से नीचे है, तो गिरावट को दर्शाता है.

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में एसोसिएट निदेशक (इकनॉमिक्स) पॉलियाना डि लीमा ने कहा, ‘‘भारत के सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल में काफी शानदार रहा है. इस दौरान नए कारोबार और उत्पादन में वृद्धि पिछले करीब 13 साल में सबसे अधिक रही है. सबसे बेहतर प्रदर्शन वित्तीय और बीमा क्षेत्र ने किया है.’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने संकेत दिया है कि अप्रैल में भारतीय सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में खासा सुधार हुआ है. नया निर्यात कारोबार लगातार तीसरे महीने बढ़ा है.

ये भी पढ़ें– Coronavirus Cases: अब डरने की जरूरत नहीं! वैज्ञानिकों को मिल गया कोरोना वायरस का ‘काल’; रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

हालांकि, मूल्य के मोर्चे पर बात की जाए, तो अप्रैल में उत्पादन लागत पिछले तीन माह में सबसे तेजी से बढ़ी है. सर्वे के अनुसार, खाने-पीने का सामान, ईंधन, दवाएं, परिवहन और मजदूरी मुद्रास्फीति की प्रमुख वजह हैं. उपभोक्ता सेवाओं पर औसत खर्च में सबसे तेज वृद्धि देखने को मिली है.

सर्विस सेक्टर क्या है?

सर्विस सेक्टर वह क्षेत्र है जो उत्पाद सेक्टर के विपरीत होता है और जिसमें सेवाओं का उत्पादन और वितरण होता है. इसमें विभिन्न तरह की सेवाएं शामिल होती हैं जैसे कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, वित्तीय सलाह, पर्यटन और हाल ही में इंटरनेट सेवाएं भी शामिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– Weather Updates: दिल्ली-NCR में गर्मी से फिलहाल राहत, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, केदारनाथ के हेलीपेड पर जमी बर्फ

सर्विस सेक्टर एक व्यापक क्षेत्र है, जो दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाओं का महत्वपूर्ण अंग है. यह सेक्टर आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में बड़ी मात्रा में रोजगार के अवसर प्रदान करता है और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी बड़ी भूमिका निभाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top