PM Kisan FPO Scheme 2023: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी किसान है तो अब आपको केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से पूरे 18 लाख रुपये मिलेंगे. जी हां… सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. देश भर के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं, जिसके तहत सरकार सालाना किसानों के खाते में 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर रही है. अब किसानों को लाखों का फायदा मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि सरकार किस स्कीम के तहत 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है.
किन किसानों को मिलेगा ये पैसा
पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस शुरू करने के लिए 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है. हालांकि, इसके लिए किसानों को ऐसे संगठन के साथ जुड़ना होगा, जिसमें कम से कम 11 किसान हों. इसके साथ ही सरकार किसानों को सस्ती दरों पर फर्टिलाइजर, सीड, केमिकल और कृषि यंत्र जैसे जरूरी सामान भी खरीदने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें– एक दिन में 10 फीसदी चढ़ा स्टॉक, 2 हफ्ते में ही दिया 65% रिटर्न, फिर भी एनालिस्ट्स क्यों दे रहे दूर रहने की सलाह?
किसानों की बढ़ेगी आमदनी
किसान इस योजना के तहत बैंकों से सस्ती दरों पर लोन का भी फायदा ले सकते हैं. किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए मोदी सरकार ने ‘पीएम किसान एफपीओ’ (PM Kisan FPO Yojana) योजना शुरू की है. योजना के तहत किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 18 लाख रुपये दिए जाएंगे. देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन बनानी होगी. इससे किसानों को खेती से जुड़े उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी आसानी होगी.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई-
>> सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
>> होम पेज पर दिए गए एफपीओ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म आपके सामने खुल गया होगा.
>> फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों सावधानी पूर्व दर्ज कर दें.
>> इसके बाद पासबुक या कैंसिल चेक या आईडी को स्कैन करके अपलोड करें.
>> आखिर में सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें.