केंद्र सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग को लेकर अपडेट मांगा है. घरेलू बाजार में चीनी कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस बीच उत्पादन कम रहने का अनुमान है. ऐसे में सरकार घरेलू बाजार में कीमतें कम रखने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: खुशखबरी! अब हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी रांची-सासाराम एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग
केंद्र सरकार ने शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग को लेकर अपडेट मांगा है. घरेलू बाजार में चीनी कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस बीच उत्पादन कम रहने का अनुमान है. ऐसे में सरकार घरेलू बाजार में कीमतें कम रखने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने चीनी कंपनियों से कहा है कि स्टॉक होल्डिंग को लेकर 10 मई तक कंपनियों को पोर्टल पर डिक्लेयरेशन भरने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, बिहार में कितने बढ़े दाम, देखें ताजा रेट
घरेलू बाजार में उपलब्धता और अफोर्डेबल रखने के प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोर्ट्स पर रखी शक्कर के डिस्पैच पर भी रोक पर विचार संभव है. एक्सपोर्ट लिमिट की समीक्षा पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. इस साल शुगर प्रोडक्शन कम रहने का अनुमान है. इस बीच सरकार कई ऑप्शन पर चर्चा कर रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में इजाफा हुआ है. घरेलू स्तर पर देखें, तो बीते एक महीने में कीमतें 2 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें– MakeMyTrip ने शुरू की खास सर्विस, अब बोल कर बुक करें टिकट, आपकी आवाज से ही हो जाएगा काम
कंपनियां मनमानी नहीं कर सकेंगी
दरअसल, पोर्टल पर ऑनलाइन स्टॉक डिक्लेरेशन के बाद करेक्शन का ऑप्शन नहीं रहेगा. इस तरह स्टॉक की सही-सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, जून 2023 के बाद इसी डिस्क्लोजर के आधार पर मासिक कोटा जारी होगा.