All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh: खरगोन से इंदौर जा रही बस पुल से गिरी, 15 यात्रियों की मौत, 25 घायल

Khargone Bus Accident: बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें– MakeMyTrip ने शुरू की खास सर्विस, अब बोल कर बुक करें टिकट, आपकी आवाज से ही हो जाएगा काम

Madhya Pradesh Accident News: मध्य प्रदेश में खरगोन से इंदौर जा रही एक यात्री बस पुल से गिर गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम दसंगा पुल पर हुआ. घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.

हादसा सुबह करीब  9:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी. बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर एसपी, कलेक्टर और विधायक भी पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, बिहार में कितने बढ़े दाम, देखें ताजा रेट

धर्मवीर सिंह, SP खरगोन ने कहा, ‘बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.’ 

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने की कीमतों तेज उछाल, आज 250 रुपए हुआ महंगा; चेक कर लें 10 ग्राम का भाव

घटना की  मजिस्ट्रियल जांच का आदेश
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है. 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. ‘

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top