All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: खुशखबरी! अब हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी रांची-सासाराम एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग

Ranchi-Sasaram Intercity Express: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची-सासाराम एक्सप्रेस का 12 मई से हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर ठहराव तय किया है. फिलहाल इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव 6 महीने के लिए होगा.

ये भी पढ़ेंMakeMyTrip ने शुरू की खास सर्विस, अब बोल कर बुक करें टिकट, आपकी आवाज से ही हो जाएगा काम

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची से हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन जाने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची और सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस को 12 मई से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए ठहराव दिया है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने की कीमतों तेज उछाल, आज 250 रुपए हुआ महंगा; चेक कर लें 10 ग्राम का भाव

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने News18 Local को बताया कि इन स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही काफी अधिक रहती है. इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथी यह समय गर्मी की छुट्टियों का है. इस दौरान आमजन और विद्यार्थी अक्सर आवाजाही करते रहते हैं. फिलहाल इन स्टेशनों पर ठहराव 6 महीने के लिए है. जबकि 6 महीने बाद विचार-विमर्श कर आगे बढ़ाने के बारे में सोचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, बिहार में कितने बढ़े दाम, देखें ताजा रेट

जानिए समय सारणी
12 मई से रांची से खुलने वाली 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 22.18 बजे उंटारी रोड पहुंचकर 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद यह ट्रेन 22.35 बजे हैदरनगर पहुंचेगी और यहां से 22.37 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में सासाराम से खुलने वाली 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.46 बजे हैदरनगर पहुंचकर 04.48 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि उंटारी रोड में यह ट्रेन 05.10 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट बाद 05.12 बजे प्रस्थान करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top