All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

EPFO Higher Pension: पहले से ज्यादा और मोटी पेंशन के लिए आया फॉर्मूला, EPS पर जारी हुआ सर्कुलर, जानें पूरी बात

EPFO

Higher Pension Scheme: 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अब सरकार ने एक फॉर्मूला बना दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन की बकाया राशि की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है.

ये भी पढ़ें– 6 या 7 फीसदी नहीं, यहां FD पर मिलेगा 9.6% का सुपर डुपर ब्याज, 5 साल के लिए लगाना होगा पैसा

Higher Pension Scheme: हायर पेंशन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. लेकिन, अभी तक ये कन्फ्यूजन था कि ज्यादा पेंशन की कैलकुलेशन कैसे और कितने पर होगी. 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अब सरकार ने एक फॉर्मूला बना दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन की बकाया राशि की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में बताया गया है कि EPS सब्सक्राइबर्स को कैसे ज्यादा पेंशन का विकल्प मिलेगा और कितना पैसा ज्यादा जमा होगा.

कैसे होगा बकाए पर कैलकुलेशन?

EPFO के मुताबिक, EPS के बकाए पर कैलकुलेशन महीने के आधार पर होगा. 15 हजार रुपए की कैपिंग से ज्यादा बेसिक सैलरी जिस दिन से हुई है, उस दिन से बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाएगी. बेसिक सैलरी के 8.33% का भुगतान नियोक्ता को करना होगा.

ये भी पढ़ें– Loan With Low CIBIL Score: क्या सिबिल स्कोर कम रहने के बावजूद भी आपको मिल सकता है पर्सनल लोन, जानें- यहां

बेसिक सैलरी ज्यादा होने पर कैसे होगा कैलकुलेशन?

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए से ज्यादा है तो नियोक्ता को 1 सितंबर 2014 से अतिरिक्त 1.16% कंट्रीब्यूशन देना होगा. 8.33% और 1.16% कंट्रीब्यूशन को पेंशन फंड में मौजूद राशि के साथ एडजस्ट करना होगा. 

ब्याज की कैलकुलेशन कैसे होगी?

EPF में जमा कर्मचारी की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा. EPF स्कीम 1952 के तहत ये ब्याज मिलेगा. जिन ट्रस्टों को छूट मिली हुई है. अगर हायर रेट्स घोषित होते हैं तो उनपर ये फैसला लागू होगा.

ये भी पढ़ें– गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन होगी खत्म, फ्री में बनेगा खाना, इस डिवाइस से हर महीने होगी ₹1100 की बचत

EPS-95 क्या है?

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 यानी EPS-95 को 16 नवंबर 1995 को लागू किया गया था. EPS अकाउंट में मैक्सिमम कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए 1 सिंतबर 2014 से पहले 5000/6500 रुपये का कैप था. इसके बाद कैप बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया.

हायर पेंशन में अप्लाई करने के लिए 26 जून तक मौका

पेंशन की गणना के लिए जल्द ही एक और सर्कुलर जारी किया जाएगा. EPFO के एक अधिकारी ने कहा कि बकाया और पेंशन की गणना की जानकारी के लिए एक अलग सर्कुलर जारी किया जाएगा. रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए आवेदन की तारीख 3 मई से बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दी है. हायर पेंशन के लिए EPFO को अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top