All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन होगी खत्म, फ्री में बनेगा खाना, इस डिवाइस से हर महीने होगी ₹1100 की बचत

IOCL Solar Cooking Stove: सरकार की तरफ से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक ऐसा चूल्हा लॉन्च किया है, जो सौर ऊर्जा से चलेगा. इस सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है.

नई दिल्ली. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने आम लोगों परेशान कर रखा है. अगर आप भी रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प सामने आया है. हाल ही में सरकार ने एक नया सोलर स्टोव (Solar Stove) पेश किया गया है. यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today, 10 May 2023: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें- आज किस भाव पर बिक रहा है 22 Kt सोना?

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन (Surya Nutan) लॉन्च किया है. इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है.

हर माह होगी करीब 1100 रुपये की बचत
वर्तमान समय में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 1103 रुपये है. अगर आप सूर्य नूतन चूल्हे को लगा लेते हैं, तो आप फ्री में खाना पका सकते हैं. इस सोलर स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है. इस तरह आपके मंथली करीब 1100 रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़ें– कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्‍जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस

सोलर स्टोव को धूप में रखने की नहीं होगी जरूरत
बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी. इस सोलर चूल्हे को आपको किचन में रखना है, जिस पर एक केबल लगी होती है और ये केबल सोलर प्लेट से जुड़ी होती है, जो छत पर होती हैं. सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है वो केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है.

सोलर स्टोव सूर्य नूतन की कीमत
इसे खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा खर्च करना होगा. जानकारी के मुताबिक, इस सोलर स्टोव के बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी https://iocl.com/pages/SuryaNutan वेबसाइट पर मिल सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top