All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL Playoffs : चैंपियन vs चोकर्स, हिटमैन बनाम रनमशीन, कौन पड़ेगा भारी? आज मैदान के बाहर होगा धांसू मुकाबला

आईपीएल 2023 में सुपर संडे को 2 अहम मुकाबले होंगे. दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी वहीं, दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. मुंबई और बैंगलोर की भिड़ंत तो दूसरी टीमों से होगी लेकिन, एक तरह से मुकाबला इन दोनों के बीच भी होगा.

ये भी पढ़ें–  विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ शतक पर आया अनुष्का का रिएक्शन, 5 शब्द में बयां किए जज्बात

नई दिल्‍ली. क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी भी टीम है जो तमाम चैंपियंस को हराने का माद्दा और हुनर रखती है, लेकिन वर्ल्ड कप के नजदीक जाकर हर बार फिसल जाती है. क्रिकेट पंडितों ने इसे नाम दिया ‘चोकर्स’, माने जो अहम मुकाबलों में पिट जाए. टीम है साउथ अफ्रीका. आईपीएल की 15 साल की दुनिया में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी चोकर्स ही माना जाता है. आंकड़े भी इसकी तस्‍दीक करते हैं.

बीते 15 साल में विराट कोहली की आरसीबी 8 बार प्लेऑफ में पहुंची. इसमें से 3 बार 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, बैंगलोर का चैंपियन बनने का सपना हर बार टूट गया. इससे उलट, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन बीते 15 साल में 9 बार प्लेऑफ में पहुंची और 6 बार फाइनल का टिकट कटाया. इसमें से 5 बार ट्रॉफी जीतकर हिटमैन की टीम ने सबसे ज्‍यादा बार चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया.

ये भी पढ़ें–  WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन फाइनल के लिए BCCI का बड़ा एलान, जानें किसे बनाया टीम इंडिया का मैनेजर

आईपीएल में व्यक्तिगत खेल की बात करें तो हिटमैन रोहित शर्मा बनाम रनमशीन विराट कोहली में दिल्ली का लड़का मुंबई के छोरे पर 20 नहीं बल्कि 21 साबित हुआ है. विराट ने आईपीएल में अब तक कुल 36.72 के औसत से 7162 रन बनाए हैं, इसमें 6 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 29.64 के औसत से कुल 6136 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 1 शतक और 41 अर्धशतक हैं. आईपीएल 2023 में भी जहां विराट कोहली ने 13 मैचों में 501 रन बना डाले हैं वहीं, रोहित इतने ही मैचों में 257 रन ही स्कोर कर सके.

ये भी पढ़ें–  VIDEO: एमएस धोनी क्या IPL 2023 के बाद लेने जा रहे हैं संन्यास? गावस्कर बने फैन, 3 बातों से समझिए पूरी कहानी

संडे को विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के ही कंधों पर अपनी-अपनी टीम को अंतिम मैच जीताकर प्लेऑफ में पहुंचाने का सबसे बड़ा दारोमदार होगा. जो अपनी टीम को अंतिम चार तक पहुचाने में कामयाब रहा वहीं, फैंस की नजर में खिलाड़ी नंबर 1 बनेगा. बता दें कि गुजरात टाइटंस के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी प्‍लेऑफ के लिए टिकट पक्‍का कर लिया है. आखिरी स्‍थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबला जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top