All for Joomla All for Webmasters
खेल

VIDEO: एमएस धोनी क्या IPL 2023 के बाद लेने जा रहे हैं संन्यास? गावस्कर बने फैन, 3 बातों से समझिए पूरी कहानी

dhoni

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 41 साल के माही हालांकि अभी भी आईपीएल में उतर रहे हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन के एक मैच में केकेआर के खिलाफ वे अपने घरेलू चेपॉक मैदान पर उतरे और उसके बाद जिस तरह से वे फैंस से मिले. इसने धोनी के संन्यास की अटकलों को हवा दे दिया है.

नई दिल्ली. एमएम धोनी को चेन्नई में कितना पसंद किया जाता है, इसका एक उदाहरण रविवार को एक बार फिर से देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के बाद जब धोनी बात करने आए, तो शोर के चलते उन्हें माइक की आवाज तक बढ़ानी पड़ी. अंत में उन्होंने पूरे स्टेडियम में घूमकर दर्शकों को धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर खुद मैदान पर उतरे और अपने शर्ट पर धोनी के हस्ताक्षर लिए. इसके बाद फैंस सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह धोनी का उनके घरेलू मैदान पर फेयरवेल मैच था. मैच में हालांकि सीएसके को 6 विकेट से हार मिली. सीएसके ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए थे. जवाब में कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़कर केकेआर की जीत पक्की कर दी. प्वाइंट टेबल में चेन्नई की टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ेंIPL: तू चल मैं आया… शर्मनाक हार के साथ राजस्थान पर मंडराया खतरा, बैंगलोर ने 59 रन पर समेटी पारी

केकेआर के मैच के बाद साफ देखा जा सकता है कि 41 साल महेंद्र सिंह धोनी का घुटना चोटिल था, इसके बाद भी वे मुकाबले में उतरे. यह सीएसके का आईपीएल 2023 का घर में लीग राउंड का अंतिम मैच था. हालांकि यदि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचती है, तो उसके एक बार फिर चेपॉक में खेलने का मौका मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि क्यों यह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है.

1.एमएस धोनी आईपीएल 2023 में जहां भी मैच खेलने गए, वहां बड़ी संख्या में दर्शक आए. उन्होंने कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में हुए मैच के बाद खुद कहा था कि उन्हें फैंस फेयरवेल देने आए थे. माही ने खुद भी अगले सीजन में उतरने की बात नहीं कही है. वे अचानक बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें15 दिन में आई आंधी, IPL में अभी मचेगी और तबाही, इस बार बन जाएगा नया कीर्तिमान!

2.इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एमएस धोनी का वीडियो शेयर किया है. ऐसे मौके कम देखे गए हैं, जबकि कोई खिलाड़ी संन्यास से पहले पूरे मैदान में घूम-घूम कर दर्शकों से मिलता है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा की धोनी ने चेपॉक में अपना अंतिम मैच खेल लिया. इसी तरह के कई कमेंट और भी आए हैं.

ये भी पढ़ें IPL 2023: गंभीर के साथ लड़ाई के बाद कोहली का ये पोस्ट वायरल, इस तरह निकाली अपनी भड़ास

3.चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके कई दिग्गज जैसे सुरेशा रैना से लेकर रॉबिन उथप्पा तक यह कह चुके हैं कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के एक-दो सीजन और खेल सकते हैं. लेकिन जिस तरह से सुनील गावस्कर मैदान पर उतरकर धोनी से गले मिले, उसने माही के संन्यास की बात को और हवा दे दी. गावस्कर ने पिछले दिनों कहा था कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो वे चेन्नई सुपर किंग्स से ही खेलते, जिससे धोनी जैसे बड़े कप्तान को उन्हें समझने का मौका मिलता. धोनी जैसे खिलाड़ी 100 साल में एक बार आते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top