All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

छूट गई आपकी ट्रेन, न लें टेंशन, टिकट के पैसे वापस कर देगा रेलवे, यह है रिफंड पाने का पूरा प्रोसेस

Train Ticket Refund Rules- ट्रेन कैंसिल होने पर भी नहीं, गाड़ी छूटने पर भी आप अपनी कंफर्म टिकट का पैसा (Train Ticket Refund) भारतीय रेलवे से वापस ले सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑनलाइन टीडीआर (TDR) भरकर रिफंड पाने की सुविधा देता है.

Train Ticket Refund- ट्रेन छूटना कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार हमारी लेट लती‍फी की वजह से हम अपनी ट्रेन नहीं पकड़ पाते तो कभी ट्रैफिक में फंसकर कोई अपनी ट्रेन मिस कर देता है. कुल मिलाकर बात यह है कि देश में हर दिन बड़ी संख्‍या में यात्री अपनी उस ट्रेन में सवार नहीं हो पाते, जिसमें उन्‍होंने टिकट बुक किया था. यही कारण है कि इंटरनेट पर भी Can I get refund if I missed train मतलब कि यदि मेरी ट्रेन छूट गई है तो क्या मैं रिफंड पा सकता हूं, खूब सर्च होता है. अच्‍छी बात यह है कि अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो भी आप ट्रेन टिकट के लिए चुकाया पैसे वापस (Train Ticket Refund) सकते हैं.

ये भी पढ़ेंCredit-Debit Card इस्तेमाल करने वालों के लिए आई खुशखबरी, अब नहीं कटेगा ये टैक्स!

रेलवे के टिकट रिफंड के नियम के अनुसार, जिस ट्रेन से आप सफर करने वाले हैं, अगर आप उसे पकड़ नहीं पाते हैं और आप सफर नहीं कर पाते हैं तो आप इस स्थिति में टिकट का पैसा वापस ले सकते हैं. हां, रिफंड पाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. रिफंड के लिए आपको थोड़ी कागजी कार्यवाही करनी होगी.

TDR भरकर ले सकते हैं रिफंड
रिफंड के लिए आपको टीडीआर (Ticket Deposit Receipt-TDR) दाखिल करना होगा. आप चार्टिंग स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के एक घंटे के भीतर टीडीआर फाइल कर सकते हैं. टीडीआर फाइल करने की सुविधा यात्री को ऑनलाइन और ऑफलाइन, रेलवे उपलब्‍ध करवाता है. रिफंड के लिए टीडीआर रेलवे ही जारी करता है. रिफंड की प्रक्रिया पूरी होने में 60 दिन का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: राजस्थान-यूपी में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एमपी में घटी कीमतें, देखें ताजा दाम

I-ticket पर ऑनलाइन नहीं भर सकते टीडीआर
I-ticket की बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं. यह टिकट कागज के रूप में मिलता है. ट्रेन छूटने पर आई-टिकट के रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता. इसके लिए स्‍टेशन मास्‍टर के पास आई-टिकट जमा कराकर टीडीआर लेना होगा. फिर इसको भरकर, जीजीएम (आईटी), इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पहली मंजिल, इंटरनेट टिकट केंद्र, IRCA बिल्डिंग, स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली 110055, पते पर भेजना होगा.

ये भी पढ़ेंआ रही है नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, सस्ते में होगा हाई स्पीड ट्रेन में सफर, 240 की होगी रफ्तार

ऐसे ऑनलाइन फाइल करें टीडीआर (How to file TDR)

  • अपने IRCTC अकाउंट में लॉग-इन करें.
  • बुक्‍ड टिकट हिस्‍ट्री पर क्लिक करें.
  • जिस पीएनआर के लिए टीडीआर भरना है, उसे सेलेक्‍ट करें और फिर फाइल टीडीआर पर क्लिक करें.
  • टीडीआर रिफंड लेने के लिए टिकट डिटेल में से यात्री का नाम सेलेक्‍ट करें.
  • टीडीआर फाइल करने का कारण लिस्‍ट में से चुनें या फिर अन्‍य कारण लिखने के लिए “Other” पर क्लिक करें.
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • अगर आपने “Other” ऑप्‍शन चुना है तो टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स ओपन होगा.
  • इसमें रिफंड का कारण लिखकर सब्मिट करें.
  • टीडीआर फाइल करने के लिए कन्फर्मेशन दिखेगा.
  • सारी डिटेल सही होने पर ओके पर क्लिक करें.
  • टीडीआर एंट्री कन्फर्मेशन पेज PNR नंबर, ट्रांजेक्‍शन आईडी, रेफरेंस नंबर, टीडीआर स्‍टेटस और कारण दिखाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top