Mumbai- delhi expressway traffic rules- इस शानदार एक्सप्रेसवे धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे बाइक और ट्रैक्टर आदि की एंट्री बैन है. साथ ही आप इस पर अपनी मर्जी से कहीं भी गाड़ी नहीं रोक सकते.
नई दिल्ली. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai expressway) का निर्माण कार्य पूरा जोर-शोर से चल रहा है. फरवरी से ही दिल्ली से राजस्थान के दौसा तक यह शानदार एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खुल चुका है. एक्सप्रेसवे पर आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार दौड़ा सकते हैं. जर्मन तकनीक से बनी रोड पर कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. देश में बने हाईवेज के मुकाबले जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सुविधाएं ज्यादा हैं, वहीं इस पर कुछ ऐसे ट्रैफिक रुल्स भी लागू हैं, जो हाईवे या देश की आम सड़कों पर लागू नहीं होते. इस एक्सप्रेसवे पर आप हर जगह अपनी गाड़ी नहीं रोक सकते. अगर आपने निर्धारित स्थान के अलावा गाड़ी रोकते हैं तो आपका चालान कट सकता है.
ये भी पढ़ें– बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के बदल सकेंगे 2000 के नोट, SBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट बहुत ज्यादा रखी गई है. अगर एक्सप्रेसवे पर कहीं भी गाड़ी खड़ी रहेगी तो इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी. इसलिए यह नियम बनाया गया है कि ड्राइवर अपनी गाड़ी को केवल रेस्ट एरिया में ही खड़ी करेंगे. हर जगह सड़क किनारे गाड़ी रोककर वे रुक नहीं सकते. हां, अगर कोई इमरेजेंसी है या गाड़ी खराब हो जाए, तो वे जरूर कहीं भी रुक सकते हैं. एक्सप्रेसवे पर हर 50 किलोमीटर पर रेस्ट एरिया बनाए गए हैं. यहां होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप सहित हर जरूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें– Pension Scheme: पेंशन पर अब आ गया बड़ा अपडेट, पैसे देने के लिए फॉर्मूले में बदलाव का प्रस्ताव
मोटरसाइकिल-ट्रैक्टर की एंट्री बैन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कुछ वाहनों का प्रवेश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रतिबंधित किया है. एक्सप्रेसवे पर बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, घोड़ा और बैलगाड़ी नहीं चल सकेंगी. एक्सप्रेस वे की एंट्री पर ही इन्हें रोक दिया जाएगा. एनएचएआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि धीमी गति से चलने वाले वाहनों का प्रवेश एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित है. एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने के पूरे इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली से लेकर वडोदरा तक इस पूरे एक्सप्रेसवे पर कहीं भी ब्रेकर नहीं होगा. इसके दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है ताकि जानवर सड़क पर न आ पाएं. जर्मन तकनीक से बनी इस सड़क पर आपको 120 किलोमीटर की स्पीड से गाड़ी दौड़ाने पर भी झटका नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें– छूट गई आपकी ट्रेन, न लें टेंशन, टिकट के पैसे वापस कर देगा रेलवे, यह है रिफंड पाने का पूरा प्रोसेस
दिल्ली-मुंबई का आधा हो जाएगा ट्रैवल टाइम
देश के इस सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के पूरा बनने के बाद दिल्ली से मुंबई कार से 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. अभी 24 घंटे लगते हैं. अभी एक्सप्रेसवे का दिल्ली-दौसा खंड ही यातायात के लिए खोला गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को इस खंड का उद्घाटन किया था.