Petrol Diesel Price Today 23 May 2023 सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
ये भी पढ़ें–क्या होता है TCS, सरकार ने क्यों क्रेडिट कार्ड पर इसे लगाने का किया फैसला, क्या ITR में कर सकते हैं क्लेम?
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में भी दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार करीब एक साल पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बदले थे।
ये भी पढ़ें– आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! जानिए वित्त मंत्रालय ने दिए क्या संकेत, पूरी डिटेल
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। फिलहाल यह 76.38 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.39 डॉलर प्रति बैरल या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 76.38 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.44 डॉलर प्रति बैरल या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 71.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें–कहीं 10 लाख… कहीं 5000 रुपये का, जानिए किस देश में चलता है सबसे बड़ा नोट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है।
- चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें– RBI on Rs 2000 Note Withdrawal: 2000 के नोट बदलने को लेकर ये 5 कंफ्यूजन, आपके मन में भी है ऐसा ही कोई सवाल?
जयपुर और लखनऊ में पेट्रोल- डीजल के दाम
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घट गए दाम, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
प्रतिदिन जारी किए जाते हैं दाम
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।