All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कहीं 10 लाख… कहीं 5000 रुपये का, जानिए किस देश में चलता है सबसे बड़ा नोट

भारत में 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया गया है. ये गुलाबी नोट अब तक देश में सबसे बड़ा था. इसके बंद होने के बाद सबसे बड़ा नोट 5,00 रुपये का ही होगा, क्योंकि 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के दौरान 1,000 रुपये के नोट को भी बंद कर दिया गया था, जिसे फिर से शुरू नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें– RBI on Rs 2000 Note Withdrawal: 2000 के नोट बदलने को लेकर ये 5 कंफ्यूजन, आपके मन में भी है ऐसा ही कोई सवाल?

अब 500 रुपये का नोट सबसे बड़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बड़ा फैसला लेते हुए 2,000 रुपये के नोट को बंद कर दिया है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, बाजार में जो 2,000 रुपये के नोट मौजूद हैं, उनकी कुल कीमत लगभग 3.62 लाख करोड़ रुपये होती है. इन नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया 23 मई 2023 मंगलवार से शुरू होने जा रही है और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीद जताई कि इनमें से ज्यादातर नोट 30 सितंबर तक वापस आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घट गए दाम, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

कभी चलता था 10,000 का नोट

ऐसा नहीं है कि भारत में 2,000 रुपये का ही सबसे बड़ा नोट छपा था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अब तक छापा गया सबसे अधिक कीमत का नोट 10,000 रुपये का था. यह नोट 1938 में छापा गया था, लेकिन इसे जनवरी 1946 में डीमोनेटाइज कर दिया गया. 10,000 का नोट फिर से 1954 में पेश किया गया, लेकिन इस बार भी 1978 में इन्‍हें फिर से बंद करने का फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें– आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! जानिए वित्त मंत्रालय ने दिए क्या संकेत, पूरी डिटेल

बेनेजुएला बड़े नोटों में अव्वल

महंगाई की मार से तड़पते एक और देश वेनेजुएला इस लिस्ट में सबसे आगे है और देश में सबसे ज्यादा वैल्यूएबल नोट 10 लाख रुपये का है. इससे पहले सरकार ने अक्टूबर, 2021 में एक लाख बोलिवर का नोट छापा था. आर्थिक तंगी का शिकार वेनेजुएला अपने इस कम से इतना बड़ा करेंसी नोट छापने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है.

ये भी पढ़ें– Rs 2000 Note Exchange : आज से शुरू हो रहा 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला, बैंकों के बाहर लग सकती है भीड़

चीन में ये सबसे बड़े मूल्य का नोट

चीनी अर्थव्यवस्था दोहरी मुद्रा प्रणाली पर निर्भर है. चीनी रॅन्मिन्बी (RMB) का इस्तेमाल मुख्यभूमि चीन के भीतर घरेलू लेन-देन के लिए किया जाता है, जबकि चीनी युआन (CNY) का उपयोग मुख्य भूमि के बाहर अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में होता है. चीन में सबसे बड़े करेंसी नोट की बात करें तो रॅन्मिन्बी नोट 12 मूल्यवर्गों में जारी किए गए हैं. इनमें 1, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 5000, 10000 और 50000 युआन शामिल हैं. यानी देश में सबसे बड़ा करेंसी नोट 50,000 का है.

ये भी पढ़ें– इस स्कीम से अपनी बेटी के भविष्य को कर दें सुरक्षित, कल हर दिन होगा बेहतर, छोटी राशि से करें निवेश

पाकिस्तान में 5000 रुपया

इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की बात करें तो देश में सबसे अधिक मूल्य का नोट 5,000 रुपये का है. देश में पांचवीं पीढ़ी की सीरीज के तौर पर 2005 में 5,000 रुपये का नोट पेश किया गया था और अब तक ये चलन में हैं. हालांकि, Financial Crisis के बीच तमाम इकोनॉमिस्ट इसे बंद करने का सुझाव दिया है. पाकिस्तानी स्टेट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वहां 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का नोट चलता है.

ये भी पढ़ें–  10,000 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, जकरबर्ग की कंपनी ने ऐसा क्या किया? कोर्ट के सामने नहीं दे पाए जवाब

अर्जेंटीना लगातार छाप रहा बड़े नोट

देश में लगातार बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच अर्जेंटीना में एक और बड़ा नोट जारी करने की तैयारी है, ये New Currency Note 2,000 पेसो का होगा. अब तक देश में 1000 पेसो का नोट सबसे बड़ा है. देश के केंद्रीय बैंक (BCRA) ने भी बीते दिनों इस बात की पुष्टि की थी, कि 2,000 रुपये के नए नोट पेश करने की तैयारी की जा रही है. नए नोट की कीमत अमेरिकी मुद्रा में 11 डॉलर के बराबर होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top