All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घट गए दाम, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

gold__pexels

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (मंगलवार) 23 मई, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60450 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71568 रुपये है.

ये भी पढ़ें–  आम आदमी पर पड़ेगी महंगाई की मार! जानिए वित्त मंत्रालय ने दिए क्या संकेत, पूरी डिटेल

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60829 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (मंगलवार) सुबह  60450 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60208 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55372 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45338 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35363 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71568 रुपये की हो गई है.

ये भी पढ़ें–  Rs 2000 Note Exchange : आज से शुरू हो रहा 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला, बैंकों के बाहर लग सकती है भीड़

Today Gold Price Updates

शुद्धतासोमवार शाम के रेटमंगलवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    6082960450379 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     6058560208377 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     5571955372347 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     4562245338284 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     3558535363222 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो)999     7252171568953 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  10,000 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना, जकरबर्ग की कंपनी ने ऐसा क्या किया? कोर्ट के सामने नहीं दे पाए जवाब

Gold-Silver Rates Today

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top