All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar Update: 14 जून तक आधार अपडेट करने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

Aadhaar Card

Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड होल्डर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं लेकर आती रहती है. यूआईडीएआई ने 14 जून, 2023 तक आधार में किसी तरह का अपडेट करवाने पर कोई शुल्क न लेने का फैसला किया है. आमतौर पर आधार में किसी भी जानकारी जैसे नाम, लिंग, फोटो, मोबाइल नंबर को अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है, लेकिन फिलहाल इसे UIDAI ने फ्री कर दिया है.

ये भी पढ़ें Credit Card का इस्तेमाल कर अपने ट्रैवल बजट में कर सकते हैं बड़ी सेविंग, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें यह फायदे

जानिए कहां मिलेगी निशुल्क सुविधा

गौरतलब है कि अगर आप निशुल्क आधार अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए myAadhaar पोर्टल पर विजिट करें. अगर आप आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) जाकर जानकारी अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके बदले शुल्क देना पड़ेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि UIDAI ने लोगों के लिए यह सुविधा की शुरुआत इसलिए की है ताकी 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड में लोग मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि जैसी जानकारी अपडेट करवाएं. इसके जरिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण (PoI/PoA) को अपडेट करने में प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price: आज के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के भाव, 1L तेल के लिए देने होंगे कितने पैसे?

इस तरह निशुल्क सेवा का उठाएं लाभ-

  • अगर आप आधार में निशुल्क जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले  https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद Proceed To Update एड्रेस पर क्लिक करें.
  • आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
  • आगे Document Update का विकल्प चुनें और इसके बाद आपके सामने मौजूद ऐड्रेस दिखने लगेगा.
  • इसके बाद आधार कार्ड होल्डर को अपने डिटेल्स को सत्यापित करना होगा. यह यह सही होता है तो आप आगे के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.
  • इसके बाद सारी जानकारी देने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा जिससे आप अपना एड्रेस स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • कुछ दिन के बाद आपका एड्रेस आधार पर अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंदेश में और सस्ती होंगी दुर्लभ बीमारियों की दवाएं, चिकित्सा उत्पादों के आयात-निर्यात पर लागू होने जा रहा ये नया नियम

आधार कार्ड क्यों है जरूरी?

बदलते वक्त के साथ ही आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन चुका है. स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर कॉलेज, यात्रा के लिए, सरकारी योजना का लाभ उठाने आदि सभी कार्यों के लिए आधार की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आधार में दर्ज सभी जानकारी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top