All for Joomla All for Webmasters
टेक

500 से सस्ता Airtel रीचार्ज प्लान, Amazon Prime और Disney+ Hotstar दोनों FREE

airtel

सस्ते रीचार्ज प्लान में ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो आपको पोस्टपेड नेटवर्क पर स्विच कर लेना चाहिए। भारती एयरटेल की ओर से कई पोस्टपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इन मंथली प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारे डाटा और डेली SMS के अलावा कई OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। हम आपको 500 रुपये से कम कीमत वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके साथ एक्सट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। 

ये भी पढ़ेंJio लाया पैसा वसूल Plan! 61 रुपये में 10GB डेटा, फायदे जानकर एयरटेल यूजर्स को होगी जलन

भारती एयरटेल का एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान वैसे तो 399 रुपये का है लेकिन इस प्लान के साथ कोई अतिरिक्त OTT बेनिफिट्स नहीं मिलते। अगर आप पॉकेट फ्रेंडली पोस्टपेड प्लान चाहते हैं और साथ ही आपको अतिरिक्त OTT बेनिफिट्स भी चाहिए तो 499 रुपये वाला एयरटेल प्लान चुनना होगा। इस प्लान के साथ ढेरों अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं और डाटा रोलओवर जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। इसका मतलब है कि जो डाटा खर्च नहीं होता, उसे अगले महीने इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंझंझट खत्म! WhatsApp पर गलत भेज दिया मैसेज तो 15 मिनट में कर सकेंगे Edit, जानिए एडिट करने का पूरा प्रोसेस

499 रुपये वाला एयरटेल पोस्टपेड प्लान

मंथली प्लान के साथ 75GB डाटा, रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा प्लान Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन का फायदा केवल छह महीने के लिए मिलता है। वहीं, दूसरी Disney+ Hotstar सेवा का मोबाइल सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ साल भर के लिए मिल जाता है। इस पोस्टपेड प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन, Xstream Mobile पैक और Wynk Music प्रीमियम का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें जियो का सुपरहिट 75 रुपये का प्लान, 23 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग और SMS का मिलता है फायदा

499 रुपये कीमत वाला एयरटेल प्लान एक फैमिली प्लान नहीं है, यानी कि इसमें अतिरिक्त नंबर या ऐड-ऑन कनेक्शन नहीं दिए जाते। हालांकि, अगर आप ऐड-ऑन कनेक्शन चाहते हैं तो आपको बाकी मेंबर्स के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के लिए 30GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS का फायदा दिया जाएगा। साथ ही इस प्लान पर अलग-अलग सर्कल्स में अलग-अलग ऐक्टिवेशन फीस भी लागू होती है। 5G यूजर्स को इसके साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top