All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card का इस्तेमाल कर अपने ट्रैवल बजट में कर सकते हैं बड़ी सेविंग, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें यह फायदे

sbi_bpcl_credit_card

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में घूमने के शौकिनों के लिए यह अच्छा समय है जब वो समर ब्रेक पर कहीं हिल स्टेशन या शांत जगहों पर जाएं।

ऐसे में अगर आप भी समर ब्रेक पर कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो आपका बेस्ट बडी आपका क्रेडिट कार्ड हो सकता है जो आपको अनेकों ट्रैवल बेनिफिट्स दिलवा सकता है। सरकार ने हाल ही में 20 प्रतिशत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स के नियम से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि इस नियम से क्रेडिट कार्ड को विदेशी खर्च पर 7 लाख रुपये तक के खर्च पर टैक्स से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें2000 नोट जमा करने पर बैंक वसूलेंगे चार्ज! SBI सहित कई बड़े बैंकों का ऐलान, ग्राहक को अब कितनी चपत लगेगी?

Credit Card का इस्तेमाल कर अपने ट्रैवल बजट में कर सकते हैं बड़ी सेविंग, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें यह फायदे

आपका क्रेडिट कार्ड आपको एयरमाइल्स और रिवार्ड पॉइंट्स जैसे यात्रा लाभ देता है जिसका उपयोग आप होटल के कमरे या सुइट बुक करने के लिए कर सकते हैं। एक अच्छा क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा की लागत को काफी हद तक कम कर सकता है। आज हम आपको कुछ मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रैवल बेनिफिट्स देते हैं।

6E रिवार्ड्स इंडिगो HDFC कार्ड

6E रिवार्ड्स इंडिगो HDFC कार्ड एक एयरलाइन को-ब्रांडेड कार्ड है। यह दो वेरिएंट्स 6E रिवॉर्ड्स और 6E रिवॉर्ड्स XL कार्ड में उपलब्ध है। इस मास्टरकार्ड क्रेडिट कार्ड के कार्डधारकों को इंडिगो एयरलाइन के टिकट खरीदी पर 5 प्रतिशत तक की छूट, भोजन, मनोरंजन और किराने की खरीदारी पर 3 प्रतिशत और विभिन्न प्रकार के अन्य मूल्यवान भागीदारों पर 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है।

इसके अलावा यूजर्स को घरेलू लाउंज का एक्सेस भी मिलता है। यूजर्स को वेलकम इन्सेंटिव के तहत मुफ्त 6E प्राइम ऐड-ऑन, एक्कोर होटल में ठहरना, हवाई टिकट वाउचर, और बहुत कुछ शामिल हैं। सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 6E रिवॉर्ड्स कार्ड 3.5 प्रतिशत और 6E रिवॉर्ड्स XL कार्ड 2.5 प्रतिशत फॉरेक्स मार्कअप शुल्क लगता है। 6E रिवार्ड्स पर वार्षिक शुल्क 500 रुपये और 6E रिवार्ड्स XL क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये है।

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price: आज के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के भाव, 1L तेल के लिए देने होंगे कितने पैसे?

RBL वर्ल्ड सफारी कार्ड

आरबीएल वर्ल्ड सफारी कार्ड के यूजर्स को विदेशी मुद्रा लेनदेन पर कोई मार्कअप चार्ज नहीं देना होता है। यह कार्ड यूजर्स को यात्रा बीमा और कंप्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास सदस्यता के माध्यम से 13,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लाउंज तक पहुंच प्रदान करता है।

कार्ड वेलकम गिफ्ट के तौर पर 3,000 रुपये का मेक माय ट्रिप वाउचर भी ऑफर करता है। यूजर्स जितना अधिक इस कार्ड के माध्यम से खर्च करते हैं, उतना अधिक लाभ आप मुफ्त उड़ानों और शानदार होटलों में रहने जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क 3,000 रुपये है।

Axis माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड

एक्सिस माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड पर आप अपने खर्च के अनुसार अनलिमिटेड माइल्स कमाने के पात्र हैं। ये मील एक्पायर नहीं होते हैं। यह कार्ड उपयोगकर्ताओं को माइल्स और अधिक क्लब सदस्यता और प्रायोरिटी पास लाउंज एक्सेस प्रदान करता है।

यूजर्स को इस कार्ड से सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 3.5 प्रतिशत विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क चार्ज देना पड़ता है। इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क 3,500 रुपये है।

SBI कार्ड एलीट

एसबीआई कार्ड एलीट कार्ड सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 1.99 प्रतिशत का विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क लेता है। इस कार्ड के यूजर्स को प्रायोरिटी प्राथमिकता पास मिलता है, जो दुनिया भर में 1,000 से अधिक लाउंज तक पहुंच प्रदान करता है।

कार्डधारक को अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस के अलावा घरेलू लाउंज एक्सेस भी प्राप्त करते हैं। कार्ड उपयोगकर्ताओं को क्लब विस्तारा सिल्वर सदस्यता और अपग्रेड वाउचर, ट्राइडेंट प्रिविलेज रेड टियर सदस्यता, विस्तारा और ट्राइडेंट पर त्वरित पुरस्कार मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 4,999 रुपये है।

ये भी पढ़ेंदेश में और सस्ती होंगी दुर्लभ बीमारियों की दवाएं, चिकित्सा उत्पादों के आयात-निर्यात पर लागू होने जा रहा ये नया नियम

Credit Card का इस्तेमाल कर अपने ट्रैवल बजट में कर सकते हैं बड़ी सेविंग, ट्रिप पर जाने से पहले जान लें यह फायदे

HDFC Infinia कार्ड

HDFC Infinia कार्ड सबसे प्रीमियम कार्डों में से एक है। कार्ड के साथ कई यात्रा भत्ते शामिल हैं, जिनमें विशेष छूट के साथ क्लब मैरियट सदस्यता और आईटीसी होटलों में सप्ताहांत बुफे शामिल हैं। यह प्रायोरिटी पास के जरिए अंतरराष्ट्रीय लाउंज में असीमित पहुंच प्रदान करता है।

कार्डधारक विभिन्न प्रकार के ई-कॉमर्स और यात्रा खरीद पर पुरस्कार अर्जित करने के लिए अपने त्वरित रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग कर सकते हैं, जिसका उपयोग एचडीएफसी के स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक की गई यात्रा की लागत का 70 प्रतिशत तक कवर करने के लिए किया जा सकता है।

कार्ड सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2 प्रतिशत विदेशी मुद्रा मार्कअप फीस लेता है। इस क्रेडिट कार्ड का सालाना चार्ज 12,500 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top