All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tax को लेकर सरकार बना रही नया प्लान, TDS में बड़े बदलाव की तैयारी!

Tax Deduction: सरकार किसी व्यक्ति की आय के स्रोत पर की गई कर कटौती (TDS) को उसके भुगतान के लिए स्रोत पर कर संग्रह (TCS) से संबद्ध करने की कवायद में जुटी है.

Tax Deduction: सरकार किसी व्यक्ति की आय के स्रोत पर की गई कर कटौती (TDS) को उसके भुगतान के लिए स्रोत पर कर संग्रह (TCS) से संबद्ध करने की कवायद में जुटी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आम तौर पर टीसीएस किसी विक्रेता की तरफ से सामान या सेवा की बिक्री के समय वसूला जाने वाला कर होता है. वहीं, टीडीएस सरकार की तरफ से लगाया जाने वाला कर है.

ये भी पढ़ें ITR फाइल करने के लिए क्या फॉर्म-16 कर रहे हैं इंतजार?, क्या इसके बिना नहीं भर पाएंगे रिटर्न? जानेंं यहां

20 प्रतिशत लागू होने की 

टीसीएस को टीडीएस के साथ संबद्ध करने के पीछे यह सोच है कि व्यक्तिगत करदाताओं के नकद प्रवाह पर कोई असर न पड़े. सरकार की यह कोशिश ऐसे समय सामने आई है जब विदेशों में एक खास सीमा से अधिक खर्च पर एक जुलाई से 20 प्रतिशत टीसीएस की व्यवस्था लागू होने जा रही है.

ये भी पढ़ेंInsurance Policy: ऑल-इन-वन सस्ती बीमा पॉलिसी लाने के मूड में IRDA, हेल्थ से लेकर प्रॉपर्टी तक होगा कवर

आर्थिक सलाहकार ने दी जानकारी
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEO) अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि सरकार ने सात लाख रुपये तक के लेनदेन को टीसीएस से बाहर रखा है जिससे छोटे करदाताओं को राहत मिलेगी. इसका मतलब है कि ज्यादातर लेनदेन 20 प्रतिशत टीसीएस के दायरे में नहीं आएंगे.

TDS के रूप में आएंगे नजर
नागेश्वरन ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि सरकार आपके टीडीएस को टीसीएस से इस तरह जोड़ने की कोशिश में है कि अगर आपने टीसीएस दिया है तो वह कम टीडीएस के रूप में नजर आए. इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि आपके नकद प्रवाह को कोई असर न पड़े. 

ये भी पढ़ेंअब UPI पेमेंट के लिए बैंक में पैसा होना जरूरी नहीं, PhonePe में Rupay credit card से कर सकेंगे धड़ाधड़ यूपीआई पेमेंट

नई व्यवस्था से मिलेगी राहत
उन्होंने बृहस्पतिवार को उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि टीसीएस और टीडीएस के बीच कोई मेल न होने से परेशान होने वाले करदाताओं को नई व्यवस्था से राहत मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top