Post Office Scheme: आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसमें आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं, जिसपर अलग-अलग ब्याज दर है.
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाएं अपने सेफ और गारंटीड निवेश के लिए निवेश का एक पॉपुलर माध्यम हैं. पोस्ट ऑफिस में आपको कई वो इन्वेस्टमेंट टूल मिलते हैं, जो आपको बैंक में निवेश के लिए मिलते हैं. लेकिन सरकारी इकाई होने के नाते आपको यहां वो सुरक्षा भी मिलती है. पोस्ट ऑफिस ने पिछले महीने अपनी कई योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी थीं, जिससे निवेशकों को और भी ज्यादा रिटर्न मिलने वाला है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम भी उस स्कीम में शामिल है. इसे पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट भी बोला जाता है.
ये भी पढ़ें– रुपये की सुनाई दे रही धनक, ग्लोबल ट्रेड में कैसे मजबूत हो रही इंडियन करेंसी
कमा सकते हैं गारंटीड रिटर्न
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से लेकर 5 साल तक के निवेश का विकल्प खुला है. जैसे बैंकों में FD में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसमें आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं, जिसपर अलग-अलग ब्याज दर है. अधिकतम ब्याज 7.5% है. ब्याज तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, जोकि आपके अकाउंट में सालाना आता है. आपको 5 साल के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट भी नहीं है.
ये भी पढ़ें– FD Interest Rates: यह बैंक एफडी पर दे रहा 9.11% तक ब्याज, केवल ₹5,000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ
कितनी अवधि के लिए क्या है रिटर्न?
टाइम डिपॉजिट अवधि | ब्याज दर |
1 साल के डिपॉजिट पर | 6.8% |
2 साल के डिपॉजिट पर | 6.9% |
3 साल के डिपॉजिट पर | 7.0% |
5 साल के डिपॉजिट पर | 7.5 % |
Post Office Time Deposit Calculator 2023
मान लीजिए आप 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का निवेश कर रहे हैं तो आपको 7.5 % की दर से रिटर्न मिलेगा. आपका टोटल मैच्योरिटी अमाउंट 7,24,149 रुपये होगा. और आपकी बस ब्याज से ही 2,24,149 रुपये की कमाई हो जाएगी.
ये भी पढ़ें– एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से फायदा होता है या नुकसान, कब लेना चाहिए दूसरा क्रेडिट कार्ड?
कौन उठा सकता है फायदा?
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post office time deposit account) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (3 लोग मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर नाबालिग 10 साल से ज्यादा की उम्र का है तो वह अपने नाम से भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करा सकता है.