All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

तेजी से कॉलेस्ट्रॉल घटाती हैं ये 5 चीजें, नसों की कर देती हैं सफाई, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे

Food Thats Reduced Bad Cholesterol: आजकल कई लोगों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या देखने को मिलती है. बाहर का तला भुना खाने के कारण कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है. कोलेस्ट्रॉल को हेल्दी डाइट से काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- Mango Side Effects: अधिक आम खाने वाले हो जाएं अलर्ट, शुगर लेवल होगा हाई, 5 नुकसान जान रह जाएंगे दंग

Foods That Reduce Bad Cholesterol: आजकल कोलेस्ट्रॉल की समस्या कई लोगों में देखने को मिल रही है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का प्रमुख कारण लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान है. ज्यादा तेल मसालेदार और बाहर की फास्टफूड चीजें खाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ती है. कोलेस्ट्रॉल को काफी हद तक खान-पान के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर यह खून की नसों में जम जाता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा पैदा कर सकता है. आइए आज हम आपको ऐसे फूड्स बताते हैं जो हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद हैं.

ये भी पढ़ें:- बिना दवा के यूरिक एसिड हो जाएगा कंट्रोल, फॉलो करें 5 बेहतरीन टिप्स, यकीन न हो तो ट्राई कर लीजिए

1.दाल: हेल्थलाइन में छपी खबर के मुताबिक, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर दालें बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती हैं. ये गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती हैं. दालें हार्ट हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक हैं. ये दिल को मजबूत बनाती हैं. इनके सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.

2. नट्स: नट्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. ये दिमाग को तेज करते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर नट्स के ओमेगा-3 फैटी एसिड हार्ट को हेल्दी रखते हैं. इसके सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.

3. फल और बेरीज: फल और बेरीज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इनमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाते हैं. इनमें पाया जाने वाला सॉल्युबल फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम कर हार्ट को मजबूत बनाते हैं.

ये भी पढ़ें:- Cancer: कैंसर होने से पहले बॉडी देती है ये संकेत, नजरअंदाज करने से गंवानी पड़ सकती है जान

4. सोयाबीन: सोयाबीन हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसके नियमित सेवन से बॉडी के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.

5. हरी सब्जियां: हरी सब्जियों में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. गाजर, चुकंदर, पालक आदि के सेवन से शरीर स्वस्थ्य रहता है. हरी सब्जियां हार्ट को भी हेल्दी बनाती हैं. इनके नियमित सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top