All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: मेन रोड पर है जमीन तो खोल सकते हैं पेट्रोल पंप, होगी अंधाधुंध कमाई, जानें क्या है प्रोसेस

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास किसी भी मैन रोड पर खुद अपने नाम की जमीन होना जरूरी है. एक बार आपको इस बिजनेस में काफी निवेश करना पड़ता है लेकिन जब इससे कमाई शुरू हो जाती है तो आप उसे जल्दी ही रिकवर कर सकते हैं.

नई दिल्ली. देश में हर जगह पर पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधनों की मांग हमेशा रहती है. ऐसे में अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं. पेट्रोल पंप का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके सक्सेस होने की पूरी गारंटी है. आजकल हर छोटे-बड़े गांव और कस्बों में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती डिमांड के कारण नए नए पेट्रोल पंप खुल रहे हैं यानी इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको तगड़ा मुनाफा कमाने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:- HDFC Bank Millennia Credit Card: तेल भरवाने से लेकर शॉपिंग तक, मिलते हैं बंपर रिवॉर्ड, जानें और क्या फायदे

बता दें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास किसी भी मैन रोड पर कम से कम 800 वर्ग मीटर की जमीन होना जरूरी है. आइए जानते हैं कि एक पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा.

यह होनी चाहिए योग्यता
अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता मानदंड के तहत आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक के पास रिटेल आउटलेट, व्यवसाय या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र को चलाने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. साथ ही आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Debit Card Safety Tips: डेबिट कार्ड के साथ कभी भी न करें ये गलतियां, वरना फ्रॉड के हो सकते हैं शिकार

इन चीजों की होगी जरूरत
पेट्रोल पंप खोलने के लिए किसी भी मैन रोड पर आपके पास अपने नाम से जमीन होनी चाहिए. अगर आप एक डिस्पेंसिंग यूनिट लगवाते हैं तो 800 वर्ग मीटर और दो डिस्पेंसिंग यूनिट के लिए 1200 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होती है. साथ ही यह जमीन किसी भी तरह के कानूनी विवादों से मुक्त होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- भारतीय शेयर बाजार पर FPI ने की पैसों की बारिश, मई में 44000 करोड़ के करीब का किया निवेश

पेट्रोल पंप बिजनेस में लागत और कमाई
हालांकि, पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको शुरुआत में काफ़ी पैसा लगाना पड़ता है लेकिन एक बार कमाई शुरू होने के बाद आप इसे जल्द ही रिकवर कर सकते हैं. आपको बता दें कि एक बार पेट्रोल पंप की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 8-10 लाख रुपये का निवेश करना होगा. जब आपके पेट्रोल पंप पर ईंधन की बिक्री होना शुरू हो जाती है तो उसकी कमाई से आप हर साल इतनी ही बचत आसानी से कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top