All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Kollam Sudhi Death: कोल्लम सुधी के निधन से इंडस्ट्री में शोक, कार एक्सीडेंट में हुई 39 साल के एक्टर की मौत, आज अंतिम संस्कार

Kollam Sudhi died in car accident: मिमिक्री आर्टिस्ट सुधी कोल्लम का सोमवार को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 39 साल के प्रतिभाशाली कलाकार के निधन ने सभी को दुखी कर दिया है. मंगलवार 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Mouni Roy के रेस्टोरेंट लॉन्च पर दिखा Disha Patani का बोल्ड अंदाज, वीडियो हो रहा है वायरल

मुंबई. जाने माने कलाकार कोल्लम सुधी (Kollam Sudhi) के निधन की खबर ने मॉलीवुड के साथ ही पूरे मनोरंजन जगत को गमगीन कर दिया है. एक्टर कोल्लम का सोमवार अल सुबह एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनके साथ मौजूद अन्य 3 कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए. आदित्य सिंह राजपूत, वैभवी उपाध्याय, नितेश पांडे के बाद एक और प्रतिभाशाली कलाकार की मौत के कारण पूरी इंडस्ट्री में शो की लहर है.

ये भी पढ़ेंHappy Birthday Neha Kakkar: खिलौनों से खेलने की उम्र में नेहा ने थामा था माइक, ऐसा गुजरा था सिंगर का बचपन

कोल्लम जिस कार में थे, उनके साथ बिनु आदिमाली, उल्लास अरूर और महेश भी थे. पुलिस के अनुसार, सुबह 4:30 बजे कैम मंगलम में एक ट्रक से इनकी कार टकरा गई, इस कारण सुधी की मौत हो गई और साथी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अभिनेता के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

2 बजे होगा अंतिम संस्कार
सुधी की मौत की खबर ने ना सिर्फ सेलेब्रिटीज को बल्कि आम दर्शकों को भी खास परेशान कर दिया है. सुधी के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर ले जाया गया है और खबर के अनुसार, आज दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुधी के अंतिम दर्शन के लिए कई लोग मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, सुधी दोस्तों संग एक इवेंट में हिस्सा लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें– 26 साल पहले इस फिल्म ने मचाया था गदर, बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से खुला खाता

बता दें कि कोल्ल्लम सुधी ने अपने अभिनय से मनोरंजन जगत में अलग पहचान बनाई थी. वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस थे. सुधी ने कॅरियर की शुरुआत साल 2015 में ‘कंथारी’ से की थी. उन्होंने ‘कुट्टानदन मारप्पा’, ‘एस्केप’, ‘वाकाथिरिवु’, ‘केसु ई वेदीन्ते नाधन’, स्वर्गथाइल कट्टुरुम्बु’,’कट्टप्पानायिले ऋत्विक रोशन’ आदि कई फिल्मों में खास अभिनय किया था.

.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top