All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi: CM केजरीवाल का दावा- दिल्ली के प्रदूषण में आई 30% की कमी, आगे का भी बताया प्लान

World Environment Day 2023: आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सहित अन्य अधिकारियों व भारी संख्या में बच्चों और इको क्लब के सदस्यों की मौजूदगी रही. सम्मेलन में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी समेत देश की वर्तमान पर्यावरण की स्थिति से लेकर भविष्य में आने वाली चुनौतियां तक का जिक्र किया और पर्यावरण के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर अपनी पीठ थपथपाई.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: चालू है पंजीकरण, लेने हैं सालाना 6,000 रुपये तो कराएं रजिस्‍ट्रेशन, ऑफिस के चक्‍कर काटने की नहीं है जरूरत

दिल्ली में प्रदूषण में आई 30% तक की कमी

 सम्मेलन को संबोधन करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को मनाते 50 साल हो गए हैं लेकिन 50 सालों में हर शहर, गांव, मोहल्ले, क्षेत्र में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, कहा जाता है कि विकास के साथ-साथ क्षेत्र का प्रदूषण भी लगातार बढ़ता है लेकिन बीते 8 सालों में हमारी सरकार द्वारा दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर दिल्ली का विकास करने के साथ-साथ राजधानी के प्रदूषण को भी कम करने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार 2016 से लेकर 2022 में PM 2.5 और PM 10 में 30% की कमी आई है. 2016 के दौरान दिल्ली गैस चेंबर जैसी स्थिति में तब्दील हो चुकी थी, उस हालात में AQI आंकड़ों के अनुसार 2016 में 26 दिन हालात बेहद खराब रहे यानी सांस लेने जैसे हालात भी दिल्ली में नहीं थी वहीं इसमें सुधार करते हुए 2022 में AQI आंकड़ों के अनुसार ही केवल 6 दिन ही राजधानी दिल्ली में चुनौतीपूर्ण स्थिति रही. 2016 में जहां दिल्ली की हवा 109 दिन प्रदूषण मुक्त रही वहीं 2022 दिल्ली की हवा 163 दिन प्रदूषण मुक्त रही. ये आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली सरकार ने लोगों के सहयोग से राजधानी के विकास करने के साथ-साथ अपने पर्यावरण को भी बेहतर करने की दिशा में कार्य किया है.

ये भी पढ़ें– Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, फेज-4 के लिए 4 किलोमीटर का एलिवेटेड वायाडक्ट तैयार

दिल्ली में बनाई जाएंगी 380 झील, लगेंगे 52 लाख पौधे

सीएम ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. हमने “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध” जैसी योजनाओं की शुरुआत भी की है. PUSA की मदद से बायोडीकंपोजर तैयार कर किसान भाइयों के खेतों में उसका छिड़काव किया जा रहा है. राजधानी के ग्रीन कवर को 20% से बढ़ाकर 23% कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से ट्री प्लांटेशन पॉलिसी बनाई गई है जिसमें इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन कम करने के लिए कई व्यवस्थाओं को निर्धारित किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री द्वारा की गई बैठक में राजधानी की 13 हॉटस्पॉट जगहों को भी चिन्हित कर विशेष तौर पर उन क्षेत्रों के पॉल्यूशन को कम करने की तरफ तेजी से कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ…

 इसके अलावा पूरी दिल्ली में 380 हरियाली से घिरी झील बनाई जाएंगी और आने वाले सालों में 52 लाख से अधिक पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को इस अवसर पर संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम प्रण लें कि साफ और सुंदर पर्यावरण के साथ एक अच्छे वातावरण का निर्माण हो, जहां स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और स्वस्थ लोग निवास कर सकें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top