बिहार में शराबबंदी के बाद हेरोइन का कारोबार नसा गिरोह ने तेजी से फैला रखा है. जिसको लेकर कैमूर एसपी के निर्देश पर कैमूर पुलिस पूरी तरह एक्टिव है.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहनिया थाना क्षेत्र के संजीवनी हॉस्पिटल के पीछे हेरोइन का कारोबार करते हुए एक आरोपी आसिफ राईन को धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से 48.95 ग्राम हेरोइन और उसके पैकेट से कम 7100 रुपये नगद और एक मोबाइल जब्त किया है.
ये भी पढ़ें– ITR: टैक्स भरने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! इनकम टैक्स विभाग करने वाला है इसकी चेकिंग
एक आरोपी फरार
प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन का मेन सरगना मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 16 का रवि चौधरी का नाम बताया है. जिसके यहां से हेरोइन लाकर बेचा करता था. जब पुलिस रवि चौधरी के घर दस्तक दी तो रवि चौधरी पुलिस को देख फरार हो चुका था.
ये भी पढ़ें– चेक बाउंस से जुड़े इन नियमों के बारे में कितना जानते हैं आप?
तेजी से फैल रहा हेरोइन का कारोबार
बिहार में शराबबंदी के बाद हेरोइन का कारोबार नसा गिरोह ने तेजी से फैला रखा है. जिसको लेकर कैमूर एसपी के निर्देश पर कैमूर पुलिस पूरी तरह एक्टिव है. जहां मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हेरोइन और हेरोइन के बेचे गए रुपए के साथ धर दबोचा है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला थी कि हेरोइन खरीदा बेचा जा रहा है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जब मोहनिया थाना क्षेत्र के संजीवनी हॉस्पिटल के पीछे वार्ड नंबर 6 के पास छापेमारी करने पहुंची तो एक व्यक्ति भागने लगा. जहां उसे दबोच लिया गया. उसके पास से 48.955 ग्राम हेरोइन और हेरोइन बेचे हुए ₹7100 बरामद किए गए. पूछताछ में उसने बताया यह रवि चौधरी के यहां से हेरोइन लाकर बेचा करता था. कानूनी कार्रवाई के तहत इसे न्यायालय भेजा जा रहा. रवि चौधरी के यहां छापे मारी जारी है. फिलहाल वह फरार है.
ये भी पढ़ें– Baal Aadhaar बनवाना हुआ जरूरी! आज ही घर बैठे करें अप्लाई