All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आएगी गिरावट? पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया ये जवाब

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने को लेकर पूछे गए सावलों का जवाब देते हुए कहा कि तेल कंपनियों ने अपने कुछ नुकसान को कवर किया है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि तेल कंपनियां उस स्थिति में हैं जहां से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के बारे में सोचा जा सकता है। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहती है।

ये भी पढ़ें– Explained: क्या है 72 का नियम, जो यह अनुमान लगाने में करता है मदद कि कितने समय में दोगुना होगा पैसा?

बीजीपी के मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर पुरी ने कहा कि मौजूदा समय में वह अभी इस स्थिति में नहीं है जहां पर कुछ भी एलान कर सके। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।

तेल कंपनियों ने कुछ नुकसान को रिकवर किया

आगे उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही तेल कंपनियों के लिए अच्छी रही है। कुछ नुकसान कवर हुआ है। वे बहुत अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक रहे हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें–सस्ता AirTag! एप्पल को कड़ी टक्कर देने के लिए Jio लाया दमदार एयरटेग- जानिए कीमत

अप्रैल 2022 से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पुरी ने आगे कहा कि नरेद्र मोदी की सरकार ने अप्रैल 2022 के बाद से तेल की कीमतों में इजाफा नहीं किया है और सरकार ने सुनिश्चित किया है कि कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का आम जनता पर कोई असर न हो।

गैर-बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट

पुरी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि गैर-बीजेपी शासित राज्य पेट्रोलियम की कीमत के मुद्दे को सबसे ज्यादा अवाज उठाते हैं, लेकिन उनके शासन वाले राज्यों में भाजपा शासित राज्यों की तुलना में अधिक वैट है।

आगे बताया कि सरकार देश की रिफाइनिंग कैपेसिटी 400-450 मिलियन मैट्रिक टन है, जो कि मौजूदा समय 252 मिलियन मैट्रिक टन की है।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, गुजरात-महाराष्ट्र में भी बढ़े दाम

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

ये भी पढ़ें– शाह रुख की ‘पठान’ या राजामौली की ‘RRR’ नहीं, बल्कि ये बनी महामारी के बाद सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म

कच्चे तेल की कीमत में पिछले कुछ महीनों में गिरावट का ट्रेंड जारी है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से 75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। हालांकि,देश में पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top