All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्रेडिट कार्ड से विदेशी खर्च पर TCS को लेकर टैक्स डिपार्टमेंट जारी करेगा FAQ, 1 जुलाई से लागू हो रहा है नियम

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि क्रेडिट कार्ड से विदेशी खर्च पर लगने वाले TCS को लेकर बहुत जल्द FAQ जारी किया जाएगा. 1 जुलाई से ऐसे खर्च पर 20 फीसदी कार TCS का नियम लागू हो रहा है.

ये भी पढ़ेंचीन पर अभी भी है कोविड का असर, मंदी के हालात से जूझ रहा है ये देश

टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवाल’ (FAQ) के रूप में एक स्पष्टीकरण लाएगा ताकि व्यक्तिगत यात्राओं और व्यावसायिक यात्राओं पर किए गए खर्च के बीच अंतर किया जा सके. विदेश में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च पर टीसीएस (Tax collected at source) लगाए जाने के संबंध में यह उपयोगी होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि FAQ जारी कर विदेश में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले भुगतान पर 20 प्रतिशत ‘स्रोत पर कर संग्रह’ (TCS) लगाने पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. टीसीएस वसूलने की व्यवस्था एक जुलाई से लागू होने वाली है.

LRS के दायरे में लाने का हुआ था ऐलान

मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले खर्च को उदारीकृत धनप्रेषण योजना (एलआरएस) के दायरे में लाने का फैसला किया था, जिसके चलते उस पर 20 प्रतिशत टीसीएस लागू होता है. इसको लेकर विशेषज्ञों और संबंधित पक्षों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी. एक चिंता इस बात को लेकर भी जताई गई थी कि बैंकों द्वारा व्यक्तिगत और व्यावसायिक खर्चों को किस तरह से अलग किया जाएगा. इस पर वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (कर नीति और विधायन) रमन चोपड़ा ने कहा कि सरकार जल्द ही टीसीएस प्रावधान लागू होने पर स्पष्टीकरण जारी करेगी.

ये भी पढ़ें– Explained: क्या है 72 का नियम, जो यह अनुमान लगाने में करता है मदद कि कितने समय में दोगुना होगा पैसा?

गहन चर्चा के बाद जारी होगा स्पष्टीकरण

उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा, ”वित्त सचिव, राजस्व सचिव और वित्त मंत्री के साथ काफी चर्चा हुई है. हम निश्चित रूप से उस पर कुछ स्पष्टीकरण और FAQ लाने जा रहे हैं. इससे इस संदेह को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी कि टीसीएस किस तरह एकत्रित किया जाना है और किस सीमा तक इसे नहीं लिया जाएगा.” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस लेने के लिए टैक्स डिपार्टमेंट व्यावसायिक यात्रा और व्यक्तिगत यात्रा के बीच किस तरह फर्क करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top