All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

NCP में सुप्रिया सुले को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पावर गेम से अजित पवार एक झटके में बाहर

Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी (NCP) में उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supirya Sule) का कद बढ़ा दिया गया. इससे अजित पवार (Ajit Pawar) को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़‘BJP और JJP ने आपसी चर्चा और सहमित से गठबंधन किया, किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया’

Supriya Sule NCP: शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) में सांगठनिक तौर पर आज बड़ा बदलाव किया गया है. सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) का कद भी पार्टी में बढ़ाया गया है. प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है. एनसीपी ने आज दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं. एनसीपी में संगठन के लेवल पर हुए इन बड़े बदलावों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार पावर गेम से अब बाहर हो गए हैं. शरद परवार उत्तराधिकारी बनने की दिशा में अजित पवार पीछे रह गए हैं, सुप्रिया सुले इसमें उनसे आगे निकल गई हैं.

सुप्रिया सुले को मिली 3 राज्यों की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें– “अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता देश में कोई नहीं, अखिलेश चाहें तो यह गुण सीख लें”: त्रिवेंद्र सिंह रावत

बता दें कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अभी तक अजित पवार का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. एनसीपी ने सुप्रिया सुले को तीन राज्यों की जिम्मेदारी दी है. इसमें महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब का नाम शामिल है. शरद पवार के बाद एनसीपी को टेकओवर करने का अजित पवार का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है.

आज एनसीपी बने हो गए 24 साल

जान लें कि आज एनसीपी की स्थापना हुए 24 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अजित पवार ने ट्वीट किया कि मैं महाराष्ट्र की समस्त जनता के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ‘सिल्वर जुबली’ और 24वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

ये भी पढ़ें–‘चार्जशीट फाइल होने का इंतजार, उसके बाद बोलूंगा’, नया घटनाक्रम सामने आने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह

अजित ने की शरद पवार की तारीफ

वहीं, पार्टी चीफ शरद पवार की तारीफ करते हुए अजित पवार ने लिखा कि शरद पवार जो हम सभी के लीडर और प्रेरणा हैं, के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पार्टी की सफल प्रगति जारी है. मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने पार्टी के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, जो पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, और मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top