All for Joomla All for Webmasters
टेक

आईटी मिनिस्टर Rajeev Chandrasekhar के वो पांच जवाब, जिससे पूर्व Twitter सीईओ Jack Dorsey हुए चारों खाने चित

twitter

Twitter Jack Dorsey matter highlights ट्विटर के पूर्व सीईओ ने भारत सरकार को लेकर एक बड़ा दावा किया है। डार्सी ने कहा है कि उन पर साल 2020-2022 में भारत सरकार की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। आर्टिकल में मामले से जुड़ी सभी बातों को बता रहे हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को लेकर कंपनी के पूर्व सीईओ जैक डार्सी और भारत सरकार के बीच विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डार्सी को झूठा करार दिया है।

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: HDFC और HSBC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर भी ठोकी पेनाल्‍टी, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

केंद्रीय मंत्री ने डार्सी के उस दावे को झूठा बताया है जिसमें, डार्सी ने भारत सरकार द्वारा ट्विटर को बंद किए जाने की धमकी मिलने वाली बात कही है। ट्विटर से जुड़ा यह पूरा विवाद क्या है और आईटी मिनिस्टर ने जैक डार्सी को क्या जवाब दिया, इस आर्टिकल में पूरा मामला बता रहे हैं-

क्या है ट्विटर से जुड़ा हालिया विवाद?

दरअसर भारत सरकार और ट्विटर से जुड़ा यह विवाद साल 2020-2022 का है। भारत में साल 2020 में किसान आंदोलन चल रहे थे, उन दौरान ट्विटर की ओर से जैक डार्सी का आरोप है कि उन्हें भारत सरकार से ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी मिल रही थी।

ये भी पढ़ें:- Premi Premika Video: प्रेमिका संग स्टंट करने लगा प्रेमी, पड़ी ऐसी टक्कर बेचारी उठ ही ना पाई | वीडियो

भारत सरकार की ओर से क्यों मिल रही थी जैक डार्सी को धमकी?

जैक डार्सी का कहना है कि भारत सरकार उन पर ऐसे अकाउंट को ब्लॉक करने का दबाव बना रही थी, जो किसान आंदोलन को कवर कर रहे थे और सपोर्ट कर रहे थे।

ट्विटर को धमकी मिलने वाली बात पर भारत सरकार का क्या कहना है?

जैक डार्सी के इस बयान पर भारत सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने डार्सी पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ट्विटर को भारत सरकार की ओर से इस तरह की कोई धमकी नहीं दी गई, बल्कि जैक डार्सी सरासर झूठ बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें– ‘BJP और JJP ने आपसी चर्चा और सहमित से गठबंधन किया, किसी ने किसी पर एहसान नहीं किया’

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ की खोली पोल

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डार्सी के झूठा करार देने के बाद मामले पर एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर साल 2020-2022 तक भारतीय कानूनों के तहत काम नहीं कर रहा था। ट्विटर को भारतीय कानूनों के साथ काम करने में परेशानी हो रही थी।

ट्विटर के शटडाउन को लेकर क्या कह रहे हैं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर?

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने इस बयान में कहा है कि ट्विटर की ओर से किसी को न ही जेल भेजा गया है, न ही भारत में ट्विटर की सेवाएं बंद हुईं। इसका मतलब साफ है कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डार्सी कंपनी की गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश में इस तरह की बातें कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट

CEO Jack Dorsey के तहत ट्विटर कौन-से गलत काम रहा था?

आईटी मिनिस्टर ने साफ कहा है कि ट्विटर डॉर्सी के कार्यकाल में भारतीय कानून का उल्लंघन कर रहा था। इतना ही नहीं,ट्विटर मनमाने और गलत ढंग से काम कर रहा था। ट्विटर डिप्लेटफॉर्मिंग का इस्तेमाल कर रहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top