PM Kisan E-KYC- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने भू-सत्यापन और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी की अंतिम तिथि (PM Kisan E-KYC Last Date) 15 जून है.
ये भी पढ़ें– Forbes Global 2000 लिस्ट में भारत का परचम, BMW और Nestle जैसी कंपनियों से आगे निकली Reliance
PM Kisan E-KYC : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं. पीएम किसान (PM Kisan) की 14वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में आने वाली है. लेकिन, 14वीं किस्त उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) और भू-सत्यापन कराया होगा. पीएम किसान ई-केवाईसी की अंतिम तिथि (E-Kyc last date) 15 जून है. इसलिए इस काम को करने के लिए आपके पास अब 2 दिन ही ई-केवाईसी कराने के लिए बचे हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल छह हजार रुपये देती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. पति या पत्नी में किसी एक को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दी जाती है. 13वीं किस्त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को मिली थी और कुल 16,800 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
ये भी पढ़ें– पूर्व PM नेहरु के कहने पर टाटा ने शुरू की थी Lakme, एक लव स्टोरी से खोजा गया नाम, बदल दी फैशन की परिभाषा
ई-केवाईसी अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा सरकार किसानों को ई-केवाईसी कराने को प्रेरित करने के लिए अभियान चला रही है. हरियाणा सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से अब इस संबंध में एक ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट में लिखा है, “क्या आपने PM किसान सम्मान निधि योजना का E-KYC करवाया? 14वीं किस्त पाने के लिए इन 3 माध्यम से करें E-KYC. 15 जून, 2023 तक करवाएं E-KYC.” ट्वीट में ई-केवाईसी कराने के तीन तरीके भी बताए गए हैं.
ट्वीट में कहा गया है कि किसान अपने गांव में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कैंप में जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. यही नहीं पीएम किसान वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाकर भी किसान यह काम कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध PMKISAN GoI ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी किसान ई-केवाईसी कर सकते हैं.
घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान वेबसाइट की मदद से किसान घर बैठे अपने स्मार्टफोन ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां फार्मर कॉर्नर लिखा नजर आएगा. इसके नीचे ई-केवाई का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. इस ओटीपी को निर्धारित जगह पर भरते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.