All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Forbes Global 2000 लिस्ट में भारत का परचम, BMW और Nestle जैसी कंपनियों से आगे निकली Reliance

reliance_retail

हर साल 2000 कंपनियों की लिस्टिंग तैयार करने वाली फोर्ब्स ने साल 2023 के लिए अपनी लेटेस्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस ने नामी कंपनियां बीएमडब्ल्यू नेस्ले सोनी अलीबाबा को पछाड़ कर भारत का परचम लहराया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की लेटेस्ट लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर से भारत का परचम लहरा रहा है।

अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया भर में पब्लिक कंपनी की लिस्ट में 8 स्थानों की सुधार करते हुए 45वें स्थान पर पहुंच गई है। यह स्थान किसी भी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है।

ये भी पढ़ें– ‘मन्‍नत’ के पास बन रहा है Ranveer-Deepika का आलीशान घर, शाहरुख खान का पड़ोसी हो जाएगा ये कपल

किस आधार पर जारी होती है लिस्ट?

साल 2023 के लिए फोर्ब्स ने दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि ग्लोबल 2000 कंपनियों में चार मेट्रिक्स सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है।

पहले नंबर पर ये कंपनी

3.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक, जेपी मॉर्गन (JPMorgan) फोर्ब्स 2000 की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक डूबने के बीच जेपी मॉर्गन ज्यादा डिपॉजिट और डूब चुकी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अवसरवादी अधिग्रहण के साथ मजबूती के साथ उभरा है।

ये भी पढ़ें– इरादतन डिफॉल्ट करने वाले और फ्रॉडस्टर्स अब बैंक के साथ कर सकते हैं समझौता, RBI ने दी मंजूरी 

वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे जो पिछले साल सूची में सबसे ऊपर थी,अब इस नई लिस्ट में 338वें स्थान पर आ गई है।

रिलायंस की सेल 109 बिलियन डॉलर से ज्यादा

फोर्ब्स 2000 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सऊदी तेल दिग्गज ‘अरामको’ है। इसके अलावा टेक दिग्गज अल्फाबेट 7वें और एपल 10वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें– साइक्‍लोन बिपरजॉय की वजह से रेलवे ने निरस्‍त की तमाम ट्रेनें, देखें आपकी ट्रेन तो इस लिस्‍ट में नहीं है

109.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सेल और 8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रॉफिट के साथ ऑयल-टू-टेलीकॉम ग्रुप रिलायंस, 45वें स्थान पर सबसे अधिक रैंक वाली भारतीय कंपनी है। आपको बता दें कि पिछले साल की रैंकिंग में रिलायंस 53वें स्थान पर थी।

रिलायंस से पीछे BMW और Nestle

फोर्ब्स की नई लिस्ट में रिलायंस ने जर्मनी के BMW ग्रुप, स्विट्जरलैंड के Nestle, चीन के Alibaba ग्रुप, यूएस-आधारित Procter & Gamble और जापान के Sony जैसे प्रसिद्ध नामी कंपनियों को पछाड़ा है।

ये भी पढ़ें– Patanjali Foods के निवेशकों को होगी छप्परफाड़ कमाई, कंपनी ने बताया अपना बिजनेस प्लान

अन्य भारतीय कंपनियों की क्या है रैंकिंग?

भारतीय स्टेट बैंक को 77वां स्थान (2022 में 105वां) मिला है, एचडीएफसी बैंक को 128वां स्थान (2022 में 153वां) और आईसीआईसीआई बैंक को 163वां (2022 में 204वां) स्थान पर मिला है।

इसके अलावा तेल और प्राकृतिक गैस निगम 226वें और एचडीएफसी 232वें, जीवन बीमा निगम 363वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 387वें स्थान पर है। कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की कुल 55 कंनपियां हैं।

अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां भी शामिल

ये भी पढ़ें– परंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा

आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप की 10 में से तीन कंपनियों को फोर्ब्स 2000 की लिस्ट में जगह मिली है। अदाणी एंटरप्राइजेज 1062 पर, अदाणी पावर 1488 पर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1598 पर शामिल है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top