All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi NCR में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे घरों के दाम, देश के टॉप आठ शहरों में केवल मुंबई में गिरी कीमत

Delhi NCR में बढ़ती मांग और निर्माण लागत के कारण मार्च तिमाही में कीमतों में सबसे अधिक इजाफा हुआ है। कोलकाता और हैदराबाद में भी घरों की कीमत में इस दौरान 15 और 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिल्ली- एनसीआर में जनवरी-मार्च 2023 के बीच घरों की कीमतों में 16 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। यह देश के आठ बड़े शहरों की तुलना में सबसे अधिक है। दिल्ली में घरों की कीमत में इजाफा होने की सबसे बड़ी वजह मांग और निर्माण लागत में इजाफा होना है।

ये भी पढ़ें– SBI खाता धारक हो जाएं सावधान, बैंक जाकर करना होगा नए एग्रिमेंट पर साइन

रियलटर्स की शीर्ष संस्था CREDAI, रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स और डेटा एनालिटिक फर्म लियासेस फोरास की ओर से बुधवार को संयुक्त रिपोर्ट हाउसिंग प्राइस ट्रेकर रिपोर्ट Q1 2023 (Housing Price-Tracker Report Q1 2023) जारी की गई है।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में कोई बदलाव नहीं, जारी हुए नए रेट

किस शहर में कीमतों में कितना हुआ इजाफा?

रिपोर्ट के मुताबिक, देश के आठ सबसे शहरों में सालाना आधार घरों की कीमत में 8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

  • दिल्ली-एनसीआर में घरों की कीमत में सबसे ज्यादा 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 8,432 प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है।
  • कोलकाता में घरों की कीमत 15 प्रतिशत बढ़कर 7,211 प्रति स्क्वायर फीट हो गई है।
  • अहमदाबाद में घरों की कीमत में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 6,324 प्रति प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है।
  • बेंगलुरु में घरों की कीमत 14 प्रतिशत बढ़ी है और 8748 प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है।
  • हैदराबाद में कीमत 13 प्रतिशत बढ़कर 10,410 प्रति स्क्वायर फीट हो गई है।
  • पुणे में घरों की कीमत में भी 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 8,352 प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है।
  • मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) में कीमत दो प्रतिशत गिरकर 19,219 रुपये पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें बनारस से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार, झारखंड समेत 5 राज्‍यों के यात्रियों को फायदा

दिल्ली में क्यों बढ़ी सबसे ज्यादा कीमत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास कीमतों में 59 प्रतिशत का उछाल देखा गया है, जिसका मुख्य कारण सेंट्रल पेरिफेरल रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे को NH-8 से जोड़ने वाला लूप बनना था।

ये भी पढ़ें– Best Student Mutual Funds: स्टूडेंट अगर अपनाएं ये स्मार्ट तरीके तो म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करके खड़ी कर सकते हैं बड़ी रकम

एनसीआर में गुरुग्राम की गोल्फ कॉर्स रोड पर घरों की कीमत में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि एनसीआर के किसी भी रीजन में सबसे ज्यादा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top