All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI खाता धारक हो जाएं सावधान, बैंक जाकर करना होगा नए एग्रिमेंट पर साइन

SBI

SBI Locker New Fees: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने लॉकर सर्विस का फायदा लेने वाले सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर बदले हुए लॉकर एग्रिमेंट पर साइन करने को कहा है। रिवाइज्ड लॉकर एग्रिमेंट पर नोटिस को लेकर एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि ग्राहक अपनी ब्रांच में जाकर नए एग्रीमेंट के बारे में जानें और उसपर साइन करें। हम सलाह देते हैं कि सभी एसबीआई लॉकर सर्विस लेने वाले ग्राहक नए एग्रिमेंट को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें–  PM Kisan : इस जरूरी काम के लिए बचे हैं बस 2 दिन, चूक गए तो 14वीं किस्‍त के पैसे नहीं आएंगे खाते में

आरबीआई भेज चुका है सर्कुलर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही सर्कुलर जारी करते हुए बैंकों को निर्देश दिए थे कि वो 30 अप्रैल तक सभी ग्राहकों को इसकी सूचना दें। इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि 50 प्रतिशत ग्राहक 30 जून तक और 75 प्रतिशत ग्राहक 30 सितंबर तक रिवाइज्ड बैंक लॉकर एग्रिमेंट पर साइन कर दें।

कितना चार्ज लेता है एसबीआई?

एसबीआई में लॉकर लेने का शुल्क ब्रांच और एरिया पर निर्भर करता है। ये बैंक छोटे और मीडियम आकार के लॉकर्स का 500 रुपये और जीएसटी के अलावा एक बार लॉकर रजिस्ट्रेशन चार्ज लेता है। बड़े और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर्स के लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये के साथ जीएनजी और रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होता है।

ये भी पढ़ें–  बनारस से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार, झारखंड समेत 5 राज्‍यों के यात्रियों को फायदा

एसबीआई में छोटे लॉकर का किराया

– शहरी और मेट्रो सिटी के लिए 2,000 रुपये और जीएसटी

– ग्रामीण और सेमीअर्बन के लिए 1,500 रुपये और जीएसटी

एसबीआई में मीडियम लॉकर का किराया

– शहरी और मेट्रो सिटी के लिए 4,000 रुपये और जीएसटी

– ग्रामीण और सेमीअर्बन के लिए 3,000 रुपये और जीएसटी

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में कोई बदलाव नहीं, जारी हुए नए रेट

एसबीआई में लार्ज लॉकर का किराया

– शहरी और मेट्रो सिटी के लिए 8,000 रुपये और जीएसटी

– ग्रामीण और सेमीअर्बन के लिए 6,000 रुपये और जीएसटी

एसबीआई में Extra Large लॉकर का किराया

– शहरी और मेट्रो सिटी के लिए 12,000 रुपये और जीएसटी

– ग्रामीण और सेमीअर्बन के लिए 9,000 रुपये और जीएसटी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top