All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

itel S23 Sale: 8799 रुपये में मिल रहा है 16GB RAM, भारत के इस देसी स्मार्टफोन की आज से शुरू हो रही है SALE

Itel मोबाइल इंडिया के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Itel S23 ‘ की बिक्री आज 14 जून से शुरू हो रही है. 16GB RAM वाला ये फोन दो कलर्स में उपलब्ध होगा स्लेटी ब्लैक और मिस्ट्री वाइट. Itel S23 की कीमत 8,799 रुपये है. खरीदार इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ेंOnePlus Nord 3 की पहली तस्वीर हुई Leak! फीचर्स जानकर लोग बोले- अरे गजब! ये तो गर्दा उड़ा देगा

स्पेसिफिकेशन

Itel S23 में 50एमपी रियर कैमरा और 8एमपी एआई फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000mAh बैटरी, 6.6-इंच एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी है. आपको बता दें कि इसके मिस्टिक वाइट वैरिएंट में कलर चेंजिंग बैक पैनल है.

इसकी 16 जीबी (8प्लस8) रैम के साथ, स्पीड 10 प्रतिशत ज्यादा है, इसलिए अगर आप गेमिंंग के शौकीन हैं तो ये फोन जबरदस्त है. इसमें 128 जीबी का यूएफएस 2.2 स्टोरेज है, इसे 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंRealme Narzo N53 Review: डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कितना दम?

बढ़िया कैमरा फोन है

अपनी 4-इन-1 टेक्नोलॉजी और एक बड़े लाइट सेंसेटिव क्षेत्र के साथ, एफ1.6 एपर्चर कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें लेता है. एचडी मोड होने के कारण इससे शानदार इमेज आती है. यहां तक कि प्रो मोड के साथ पिक्चर-परफेक्ट शॉट्स के लिए आप पेशेवर तरीके से अपनी क्रिएटिविटी को कंट्रोल कर सकते हैं.

एचडीआर 4.0 खराब बैकलाइट स्थिति में भी परफेक्ट मॉमेंट्स कैप्चर करता है, जबकि 8एमपी का एआई सेल्फी कैमरा सेल्फ-पोर्टेट ले सकता है.

ये भी पढ़ेंboAt ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Dolby Audio वाला नेकबैंड, कम कीमत में पाएं धांसू साउंड

गेमिंंग के लिए बेहतरीन

इसमें 90 हर्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ज टच सैंपलिंग रेट है. यानी गेमिंग और मूवी प्लेबैक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें 5000 एमएएच बैटरी है जो 15 घंटे चल सकती है.

केवल 0.9 सेकंड में अपग्रेड किए गए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अपने एस23 को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं. इसमें टी606 यूनिसॉक टाइगर सीरीज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.

फ्लैश-फ्रेंडली फाइल सिस्टम के साथ स्टोरेज स्पेस बचा सकते हैं और डिवाइस की उम्र बढ़ा सकते हैं. अपने पुराने फोन से आसानी से डेटा भी ट्रांसफर कर सकते हैं. हॉटस्पॉट क्यूआर कोड को स्कैन कर डेटा की खपत किए बिना गेमिंग नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top