कई बार अचानक से कार कूलिंग करना कम कर देती है। ऐसी स्थिति में आपको एसी की गैस चेक करना चाहिए कि उसका प्रेशर कम तो नहीं हो गया है। इसका पता लगाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी के मौसम में कार में बैठते ही सबसे पहले एसी को ऑन करने का मन करता है। लेकिन ऐसे में आपके कार के एसी की कूलिंग अगर कम हो जाए तो कार किसी गर्म कोयले से कम नहीं लगती है। कार में एसी के कूलिंग कम करने के कई कारण होते हैं लेकिन पुरानी कार में ऐसा होने का सबसे बड़ा कारण एसी की गैस का कम होना या लीक हो जाना होता है। इसलिए गर्मी आने से पहले एक बार कार के एसी की जांच जरूर करवा लें।
एसी की गैस चेक करें
कई बार अचानक से कार कूलिंग करना कम कर देती है। ऐसी स्थिति में आपको एसी की गैस चेक करना चाहिए कि उसका प्रेशर कम तो नहीं हो गया है। इसका सबसे आसान तरीका है और इसे अपने घर पर ही चेक कर सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें– SBI Amrit Kalash Scheme: SBI की यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटिजन्स की चिंताओं को करती है दूर, जानें- फायदे
कार का बोनट खोले
सबसे पहले आपको एसी की गैस करने के लिए कार का बोनट खोलना होगा। इसके बाद इंजन के पास आपको एल्यूमिनियम का एक पाइप दिखेगा। इस पाइप पर आपको एक सेफ्टी वॉल्व नजर आएगा। आपको बता दें, कुछ कारों में सेफ्टी वॉल्व दो होते हैं तो कुछ में एक। इस सेफ्टी वॉल्व में आपको एक पुशर नजर आएगा बिल्कुल वैसा ही जैसा टायर के वाल्व पर नजर आता है।
ये भी पढ़ें– US China: अमेरिका ने अब चीन से छीन लिया ये दर्जा, खुद सस्ता कर्ज लेकर गरीब देशों को जाल में फंसा रहे थे शी जिनपिंग!
इन बातों का रखें ख्याल
इसके बाद से आप पेचकस से दबा कर देखें, अगर गैस पूरे प्रेशर से निकल रही है और इसको दबाने में आपको काफी जोर लगाना पड़ रहा है तो गैस पूरी है लेकिन ये आसानी से दब रही है और अपनी जगह पर कुछ ढीली है तो समझ जाएं कि एसी में गैस काफी कम हो गई है। ऐसे में आपको एसी गैस का लीकेज पता करने और फिर इसकी फिलिंग करवाने के लिए आपको मैकेनिक से संपर्क करना होगा। फिलिंग के दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए। ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।