हिंदी सिनेमा जगत का वो पहला सुपरस्टार, जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. उसकी दीवानगी में लड़कियां उनकी तस्वीरों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोया करती थीं. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के तरस जाया करते थे. बॉलीवुड का इकलौते ऐसा अभिनेता हैं, जिसने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की. मनोज कुमार जब साल 1967 में फिल्म ‘उपकार’ बना रहे थे तो उन्होंने राजेश को भी कास्ट किया था. लेकिन किसी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ गई थी.
ये भी पढ़ें– Kantara 2 Update: इस दिन शुरू होगी ‘दैव’ की कहानी, ऋषभ का होगा पॉवरफुल किरदार, पहले पार्ट ने छापे थे 400 करोड़
नई दिल्ली. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ दिया करती थीं. मेकर्स उन्हें अपनी हर फिल्म में देखना चाहते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मनोज कुमार (Manoj Kumar) अपनी फिल्म ‘उपकार’ बने रहे थे और खुद राजेश खन्ना इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि राजेश सुबह-सुबह आंखों में आंसू लिए सेट पर आए और फिर वह इस फिल्म से बाहर हो गए. इस बात का खुलासा खुद मनोज कुमार ने किया था.
मनोज कुमार ने खुद एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने काका के पूरे करियर का सफर खुद देखा है. मनोज कुमार राजेश खन्ना को तब से जानते थे जब राजेश खन्ना इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और वह काम की तलाश कर रहे थे. राजेश ने खन्ना ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते आए हैं. मनोज कुमार और राजेश खन्ना काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. राजेश खन्ना और मनोज कुमार एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे जिसका नाम था ‘उपकार’. लेकिन किसी वजह से राजेश खन्ना को ये फिल्म छोड़नी पड़ गई थी. आइए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा.
ये भी पढ़ें– Javed Akhtar को याद आया ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का वो विवादित रात, कोर्ट में किया सच का खुलासा
पहली नजर में ही मनोज कुमार को भा गए थे सुपरस्टार
मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि‘राजेश खन्ना को 8-10 प्रोड्यूसर्स ने साइन किया हुआ था. उस वक्त यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स का ग्रुप हुआ करता था. वहीं मुझे मेरे असिस्टेंट ने राजेश खन्ना से मिलवाया था. मैं उस वक्त फिल्म ‘उपकार’ बना रहा था. मुझे वो मेरी फिल्म के लिए अच्छे लगे और मैं भी नए लोगों के साथ काम करना चाहता था. 3 से 4 महीने तक वह मेरे घर आते रहे. वह परिवार के सदस्य की तरह हो गए थे. फिर हमने फिल्म के लिए काम करना शुरू कर दिया और राजेश खन्ना को फिल्म में लेने की बात पक्की हो गई.’
जब गुस्से में स्टूडियो आए राजेश खन्ना
आगे मनोज कुमार ने बताया था कि, ‘एक दिन शूटिंग से एक दिन हम स्टूडियो में बैठे थे. ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ गाने की रिकॉर्डिंग चल रही थी. उस वक्त राजेश खन्ना 9 बजे से लेकर अगले दिन 4 बजे तक गाने की रिकॉर्डिंग पर ही मेरे साथ थे. फिल्म का सेट राजकपूर स्टूडियो में लगा हुआ था. तो एक दिन वह सुबह-सुबह आए और बैठे. आंखों में आंसू भरे और गुस्से में मैंने उन्हें देखा, तो पूछा -काका क्या हुआ? उन्होंने उन प्रोड्यूसर्स को बहुत गाली दी. तो मैंने कहा भाई क्यों गाली दे रहे हो हुआ क्या. वो बोले प्रोड्यूसर मुझसे कह रहे हैं कि साहब आप बाहर काम नहीं कर सकते ये मेरा एग्रीमेंट है. उन्होंने बड़े ही दुखी मन से मुझसे कहा मैं आपकी फिल्म नहीं कर पाऊंगा.’
ये भी पढ़ें– नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए बनाये जाएंगे भव्य और विशाल सेट, इस मशहूर VFX कम्पनी से मिलाया हाथ
बता दें कि इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए थे. धीर-धीर उन्हें सफलता मिलनी शुरू हुई फिर राजेश खन्ना ने प्रथम पायदान पर पांव रखा. इसके बाद ही उनके नया नाम ‘सुपरस्टार’ दिया गया था.