All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

750 तक जाएगा SBI का शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा चाहिए तो खरीद लो

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में तेजी आने वाली है। यह अनुमान एक्सपर्ट ने लगाया है। ब्रोकरेज केआर चोकसी के मुताबिक SBI के शेयर एक साल में 750 रुपये के स्तर को टच कर सकते हैं। फिलहाल, बीएसई इंडेक्स पर SBI के शेयर की कीमत 571.30 रुपये है।

ये भी पढ़ें– Share Market: Sensex और Nifty का जोश हाई, 292 लाख करोड़ पहुंचा BSE का मार्केट कैप; निवेशक हुए मालामाल

ब्रोकरेज केआर चोकसी के मुताबिक SBI के पास अपनी अलग-अलग शाखाओं और आउटलेट्स, ज्वाइंट वेंचर्स, सहायक कंपनी, सहयोगी कंपनियों के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं की एक कैटेगरी है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है क्योंकि यह भारतीय बैंकिंग उद्योग में मार्केट लीडर है।

ये भी पढ़ें– IKO Lighting IPO Listing: 38 फीसद प्रीमियम पर लिस्ट हुए स्टॉक, जानिए कितनी है एक शेयर की कीमत

बैंक अपने पोर्टफोलियो पर किसी भी अतिरिक्त जोखिम को संभालने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। पिछले कुछ वर्षों में एसबीआई की संपत्ति की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है। 

कब कितना रिटर्न: बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक का शेयर तीन वर्षों में 229% रिटर्न दे चुका है और एक वर्ष में 29% बढ़ा है। SBI के शेयर ने 15 दिसंबर, 2022 को 629.65 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ। वहीं, 20 जून 2022 को शेयर ने 430.80 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर को टच किया। स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 32.5% बढ़ा है।

ये भी पढ़ें– IKIO Lighting शेयर की NSE-BSE पर लिस्टिंग आज, अनिल सिंघवी ने कहा- लॉन्ग टर्म के लिए HOLD करें

सरकार को मिला रिकॉर्ड डिविडेंड: SBI ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है जो अब तक का सर्वाधिक है। एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top