All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio के आगे सब फेल! 999 रुपये में जितना मर्जी उतना चलाएं डाटा और करें कॉलिंग, साथ OTT प्लान्स का एक्सेस भी

jio

JIO Prepaid Plan: आजकल लोग घर पर ब्रॉडबैंड बहुत ज्यादा लगा रहे हैं। इससे घर पर ऑफिस का काम करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि स्पीड अच्छी मिलती है। कई लोगों के लिए 40 से 50 एमबीपीएस स्पीड भी कम पड़ती है। ऐसे में उन्हें ज्यादा स्पीड वाला प्लान लेना पड़ता है। लेकिन इसके चक्कर में प्लान की कीमत ज्यादा हो जाती है।

ये भी पढ़ेंAmazfit की इस सस्ती स्मार्टवॉच में है AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग से भी है लैस, लुक प्रीमियम

हालांकि, अगर आप जियोफाइबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। कंपनी 150Mbps स्पीड वाला प्लान 1 हजार से कम में दे रही है। इसमें सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि कॉलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने का भी लाभ दे रहा है। चलिए जानते हैं कि जियोफाइबर के 999 रुपये वाले प्लान में क्या कुछ बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंगर्मी से बचाने के लिए आ गई AC Bed Sheet, बेड पर बिछते ही हो जाएगी बर्फ की तरह ठंडी, कंफर्ट का भी रखेगी ख्याल

जियोफाइबर का 999 रुपये का प्लान:

यह कंपनी का सबसे पॉपुलर प्लान है। इसकी वैधता 30 दिन की है। अब आपको लग रहा होगा कि 30 दिन के हिसाब से पैसे ज्यादा लग रहे हैं। लेकिन इसमें कई ऐसे बेनिफिट्स हैं जो इसे बेहद किफायती बनाते हैं। यह प्लान 150 Mbps की स्पीड उपलब्ध करता है। साथ ही अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें7 दिनों की बैटरी और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स, इस स्मार्टवॉच में है बहुत कुछ, कीमत 2500 रुपये से कम

कई OTT प्लान्स मिलेंगे फ्री:

इसमें अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, वूट सेलेक्ट, सोनी लिव, जी5, वूट किड्स, सन नेक्स्ट, होईचोई, यूनिवर्सल+, लायंसगेट प्लेट, डिस्कवरी+, जियोसिनेमा, ShemarooMe, ईरोस नाउ, ALTBalaji, जियो साव शामिल हैं। बता दें कि अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए वैधता रहेगा।

699 रुपये वाला प्लान भी है मौजूद:

इसमें 30 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top