All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सिर्फ 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 128GB स्टोरेज वाला यह फोन, 5000mAh की बैटरी भी है

रेडमी ने अपने नए और एंट्री लेवल फोन Redmi 12C (रिव्यू) के नए स्टोरेज वेरियंट को भारत में पेश कर दिया है। Redmi 12C को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। पहले Redmi 12C 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था लेकिन अब इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में भी लॉन्च कर दिया गया है। आइए नए मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ेंPortronics TWS बड्स देंगे Apple iPods को टक्कर, मिलेगी ENC और 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम

Redmi 12C की कीमत

Redmi 12C के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इस मॉडल की बिक्री 22 जून से शुरू होगी। फोन को लावेंडर पर्पल, मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi 12C के कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ेंखुशखबरी! हर जेब में होगा अब iPhone 14, अब महज इतनी रह गई कीमत, लोग बोले ये तो चमत्कार हो गया

Redmi 12C की स्पेसिफिकेशन

Redmi 12C में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

ये भी पढ़ेंOPPO Reno10: तैयार हो जाइए! आ रहा है मिनटों में चार्ज होने वाला फोन, पहली तस्वीर आई सामने

फोन को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। Redmi 12C के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक होगा और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है। फोन का वजन 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top