All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक कंपनी से लेकर ड्रोन मेकर तक, अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं ये आईपीओ

IPO

ideaForge and Cyient DLM IPO शेयर बाजार में अगला हफ्ता आईपीओ से गुलजार रहने वाला है। दो नए आईपीओ आईडिया फोर्ज और साइएंट डीएलएम के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। आईडिया फोर्ज के आईपीओ में फ्रैश इश्यू के साथ ओएफएस होगा और इसका लॉट साइज 22 शेयरों का होगा। वहीं साइएंट डीएलएम का पूरा आईपीओ फ्रैश इश्यू है। (जागरण फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें– OnePlus 12: 50MP कैमरा और OLED स्क्रीन के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, मिलेगी 100W की सुपरवूक चार्जिंग

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के खुशखबरी है। दो बड़े आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इसमें पहला आईपीओ- ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge का होगा। दूसरा आईपीओ इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Cyient DLM का होगा। आइए जानते हैं दोनों आईपीओ के बारे में…

ideaForge का आईपीओ

टेक्नोलॉजी कंपनी ideaForge का आईपीओ अगले हफ्ते 26 जून से लेकर 29 जून तक आम जनता के लिए खुलेगा। इसका इशू साइज 567 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ने इस प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू होगा। साथ ही 48,69,712 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर की ओर से बेते जाएंगे।

ये भी पढ़ें– Banda: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को मिली मौत, बांदा में प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत

इसका एक लॉट 22 शेयरों का होगा और किसी निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी 50 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करने और 135 करोड़ रुपये के वर्किंग कैपिटल के गैप को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कोरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।

Cyient DLM का आईपीओ

Cyient DLM का आईपीओ पब्लिक के लिए 27 जून से खुलने वाला है। ये आईपीओ 30 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 250 रुपये से लेकर 265 रुपये प्रति शेयर होगा। 592 करोड़ रुपये का ये पूरा फ्रैश इश्यू होने वाला है। आईपीओ का एक लॉट 56 शेयरों का होगा और एक निवेशक को एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है।

ये भी पढ़ें– Delhi Crime News: आइसक्रीम खाने गए युवकों पर चाकू से किया हमला, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

कंपनी की ओर से आईपीओ में मिले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के पूरा करने, कर्ज का भुगतान और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए किया जाएगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top