All for Joomla All for Webmasters
खेल

जिस टी20I में बॉलर ने ली हैट्रिक, उसी में ओवर में 6 छक्‍के खाने की शर्म झेलनी पड़ी

श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) ने टी20 इंटरनेशनल में विंडीज के टॉप ऑर्डर के तीन बैटर्स को लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटाया था लेकिन उनकी यह खुशी तब काफूर हो गई जब विपक्षी टीम के कायरन पोलार्ड ने ओवर में उन्‍हें लगातार 6 गेंदों पर छक्‍के जमा दिए. पोलार्ड की पारी की बदौलत वेस्‍टइंडीज टीम मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ेंकौन है PCB के अगले चेयरमैन जका अशरफ? जिसने आते ही ठुकराया Asia cup का हाइब्रिड मॉडल, दिया ये बयान

नई दिल्‍ली. क्रिकेट का खेल बड़ा ‘निर्दयी’ है. क्‍या आप कल्‍पना करेंगे कि किसी मैच में एक गेंदबाज हैट्रिक की बड़ी उपलब्धि हासिल करे और उसी मैच में उसे एक ओवर में 6 छक्‍के की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाए. दूसरे शब्‍दों में कहें तो वहीं वहीं खुशी और वहीं गम. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंदबाज के साथ ऐसा हुआ है. हालत यह थी कि इस अनुभव से गुजरने के बाद बॉलर को समझ में नहीं आ रहा था कि वह हैट्रिक हासिल करने की खुशी मनाए या ओवर में 6 छक्‍के खाने का दु:ख.

श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय (Akila Dananjaya) को मार्च 2021 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ा था. मैच में उन्‍होंने विंडीज के टॉप ऑर्डर के तीन बैटर्स को लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटाया था लेकिन उनकी यह खुशी तब काफूर हो गई जब विपक्षी टीम के किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard ) ने ओवर में उन्‍हें लगातार 6 गेंदों पर छक्‍के जमा दिए. पोलार्ड की पारी की बदौलत वेस्‍टइंडीज टीम मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रही थी.

ये भी पढ़ेंयही वह पल है जिसका मैं सपना देखता रहा हूं… टेस्ट टीम में मिली एंट्री… इमोशनल हुआ फ्यूचर स्टार

एंटीगा के कोलाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस टी20I में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्‍कोर बनाया था. पाथु निसंका (39)और निरोशान डिकवेला (Niroshan Dickwella) को छोड़कर श्रीलंका का कोई बैटर, इंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया था. मेजबान टीम के लिए ओबेद मैकॉय ने सर्वाधिक दो विकेट लिए थे जबकि अन्‍य सभी बॉलर्स को एक-एक सफलता मिली थी. जवाब में खेलते हुए पारी के चौथे ही ओवर में अकिला धनंजय ने लगातार गेंदों पर वेस्‍टइंडीज के इविन लेविस (Evin Lewis), क्रिस गेल (Chris Gayle) और निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) को आउट करके श्रीलंकाई खेमे में खुशी भर दी थी. लेविस ने जहां 28 रन बनाए थे, वहीं गेल और पूरन ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट हुए थे.

ये भी पढ़ेंWC 2023: वनडे विश्व कप से कट सकता हैं इन 5 टीमों का पत्ता, क्वालीफाई करने की राह आसान नहीं, बाहर होना लगभग तय

धनंजय की हैट्रिक के कारण 3.4 ओवर के बाद इंडीज का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 52 रन हो गया था. इंडीज को इसके बाद जल्‍द ही लेंडल सिमंस (26) का विकेट भी गंवाना पड़ा.इसके बाद पारी के छठे ओवर में मैदान पर पोलार्ड रूपी तूफान के आगे श्रीलंकाई टीम बिखरकर रह गई. ‘पोली’ ने धनंजय के तीसरे ओवर की सभी गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजकर 36 रन बटोरी और 5 ओवर के बाद 62/4 से स्‍कोर सीधे छह ओवर के बाद 98/4 तक पहुंचा दिया. उन्‍होंने ऐसा करके भारत के युवराज सिंह के टी20I में एक ओवर में 6 छक्‍के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. पोलार्ड 11 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन उनकी पारी की बदौलत इंडीज टीम 13.1 ओवर में छह विकेट खोकर टारगेट हासिल करने में सफल रही थी. पोलार्ड को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top