All for Joomla All for Webmasters
खेल

WC 2023: वनडे विश्व कप से कट सकता हैं इन 5 टीमों का पत्ता, क्वालीफाई करने की राह आसान नहीं, बाहर होना लगभग तय

वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है. कुल 10 टीमें क्वालीफायर मैचों में हिस्सा ले रही है. जिसमें से कुछ टीमें अभी मजबूत दिखाई दे रही है. तो कुछ फिसड्डी. श्रीलंका, जिंबाब्वे, ओमान और वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में है. जबकि अन्य टीमों की हालत खराब है.

ये भी पढ़ेंकौन है PCB के अगले चेयरमैन जका अशरफ? जिसने आते ही ठुकराया Asia cup का हाइब्रिड मॉडल, दिया ये बयान

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत अक्टूबर में महीने में होगी. आईसीसी ने इसका अभी पूरा शेड्यूल तो जारी नहीं किया है. लेकिन इसके सारे मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. विश्व कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिसमें कुछ टीमें क्वालीफाई करने के कगार पर हैं तो कुछ बाहर होने के. आइए जानते हैं कौन सी टीम मजबूत स्थिति में है और कौन बाहर होने की कगार पर.

सबसे पहले बात करते हैं ग्रुप ए की. इसमें जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज ने अपने 2 मैचों में 2 जीत दर्ज कर ली है और दोनों मजबूत स्थिति में है. प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज है. वहीं, नेपाल की टीम ने अब तक 3 मैच में 1 जीत दर्ज की है. अमेरिका अपने तीनों मैच हार चुका है जबकि नीदरलैंड की टीम 2 में से 1 मैच गंवा चुकी है. उसका नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है. ऐसे में इन 3 टीमों का टूर्नामेंट से बाहर होना करीब-करीब तय नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंWorld Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर, वर्ल्ड कप 2023 को लेकर आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान

बात करते हैं ग्रुप बी की तो ओमान की टीम 2 मैच खेली है, जिसमें उसने 2 जीत दर्ज की है. श्रीलंका 1 मैच में 1 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. स्कॉटलैंड ने अभी एक मैच में 1 जीत दर्ज की है. आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात ने भी 2-2 मैच खेले हैं. लेकिन अबतक खाता नहीं खुला है. दोनों टीमों का नेट रन रेट भी बेहद खराब है. वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना इन दोनों के लिए काफी मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ेंभारत और पाकिस्तान क्या अहमदाबाद में भिड़ेंगे? पीसीबी मुखिया ने झाड़ा पल्ला, सरकार के पाले में डाली गेंद

बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज विश्व विजेता टीम हैं. लेकिन इस बार उन्हें क्वालीफायर खेलना पड़ रहा है. टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इस बार इन दोनों टीमों के पास बढ़िया मौका है. बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान पहले से ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top