All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

5 जुलाई को धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है OnePlus, बड्स और Nord 3 के सामने नहीं टिकेगा कोई और…

वनप्लस के लेटेस्ट फोन को लेकर सभी लोगों में काफी दिनों से इंतज़ार था, और अब ये इंतज़ार 5 जुलाई को पूरा होने के लिए तैयार है. कंपनी भारत में Nord 3 फोन के साथ-साथ Nord Buds 2R भी लॉन्च करेगी.

OnePlus Nord Buds 2R, OnePlus Nord 3: वनप्लस नॉर्ड बड्स 2R को लेकर कंफर्म हो गया है कि इसे भारत में कब जल्द लॉन्च किया जाएगा. अमेज़न पर इसके लिए माइक्रो साइट लाइव हो गई है, और यहां से मालूम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड Buds 2R को 5 जुलाई को वनप्लस नॉर्ड 3 फोन के साथ पेश किया जाएगा. ईयरबड के डिज़ाइन और कलर स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लिस्टिंग पेज पर सामने आ गई है.

ये भी पढ़ेंUBON ने लॉन्च किया CL-35 नेकबैंड, 100 घंटे का मिलेगा प्लेटाइम, ANC फीचर बनाता है खास

टीज़र की माना जाए तो ये दो कलर ऑप्शन और स्पोर्ट इन-कैनल डिज़ाइन के साथ आएगा. इस ईयरबड को लेकर काफी समय से लीक रिपोर्ट आ रही थीं, और अब कंपनी ने इसपर कंफर्मेशन दे दी है. प्रोडक्ट पेज से मालम हुआ है कि वनप्लस नॉर्ड 2R को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा, और इसमें सिलिकॉन ईयरप्लग मिलेगा.

बता दें कि OnePlus Nord Buds 2R के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में प्रोडक्ट पेज पर नहीं बताया गया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ आएगा. कंपनी ने फिलहाल इसके ड्राइवर, बैटरी और कनेक्टिविटी सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें OnePlus 12: 50MP कैमरा और OLED स्क्रीन के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, मिलेगी 100W की सुपरवूक चार्जिंग

OnePlus Nord 3 की एंट्री भी 5 जुलाई को..
बात करें कंपनी के लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड 3 के बारे में तो कंपनी ने इसके लिए भी एक अलग से माइक्रोसाइट लाइव कर दिया है. MySmartPrice के मुताबिक आने वाला वनप्लस नोर्ड CE 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ आएगा, पावर के लिए इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है.

इसके अलावा ये भी अफवाह है कि डिवाइस में फुल HD+ रेजोलूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है.

ये भी पढ़ेंSamsung ला रहा आम आदमी के लिए खास Smartphone! पहली झलक देख लोग बोले- एकदम लल्लनटॉप

कितनी हो सकती है कीमत?
आखिर में कीमत की बात करें तो आने वाले वनप्लस नॉर्ड 3 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम हो सकती है. हालांकि फोन के असल स्पेसिफिकेशंस और कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top